Friday 24 August 2018

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान विनेश फोगाट ने चुना अपना हमसफर

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> भारतीय पहलवान विनेश फोगाट उस समय सूर्खियों में आई जब उन्होंने हाल ही में चल रहे एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. फोगाट जैसे ही पदक जीती पूरा देश उनकी प्रशंसा करने लगा. विनेश फोगाट भारत की स्टार पहलवान गीता फोगट और बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं और द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता महावीर फोगाट की छोटे भाई की बेटी हैं. विनेश की एक बहन और है. विनेश को कोचिंग भी महावीर फोगाट ने ही दी है.</p> <p style="text-align: justify;">मेडल जीतते ही विनेश के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर कुछ लोगों को फटकार लगाई. जी हां दरअसल विनेश फोगाट जब मैच खेल रही थी तो भारतीय जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा भी स्टेडियम में उनका मैच देख रहे थे जहां उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नीरज और विनेश के बीच बढ़ रहीं नजदीकियों को लेकर खबर बनानी शुरू कर दी. जिसके बाद विनेश ने अपने ट्विटर पर नीरज और अपने रिलेशन को लेकर उन लोगों को काफी फटकार लगाई जो उनके बारे में ऐसा सोच रहे थे. विनेश ने लिखा था कि अगर कोई खिलाड़ी अपने देश के दूसरे खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाने आता है तो इसमें गलत क्या है.</p> <code></code> <blockquote class="instagram-media" style="background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 540px; min-width: 326px; padding: 0; width: calc(100% - 2px);" data-instgrm-captioned="" data-instgrm-permalink="https://ift.tt/2BEJodc" data-instgrm-version="9"> <div style="padding: 8px;"> <div style="background: #F8F8F8; line-height: 0; margin-top: 40px; padding: 62.4537037037037% 0; text-align: center; width: 100%;"></div> <p style="margin: 8px 0 0 0; padding: 0 4px;"><a style="color: #000; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px; text-decoration: none; word-wrap: break-word;" href="https://ift.tt/2BEJodc" target="_blank" rel="noopener noreferrer">The best decision I ever made! Glad you pinned me for life ????❤️</a></p> <p style="color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px; margin-bottom: 0; margin-top: 8px; overflow: hidden; padding: 8px 0 7px; text-align: center; text-overflow: ellipsis; white-space: nowrap;">A post shared by <a style="color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px;" href="https://ift.tt/2o57rs3" target="_blank" rel="noopener noreferrer"> Vinesh Phogat</a> (@vineshphogat) on <time style="font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px;" datetime="2018-08-22T07:12:21+00:00">Aug 22, 2018 at 12:12am PDT</time></p> </div></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>विनेश को मिला उनका जीवन साथी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि विनेश ने अपने जीवन साथी के बारे में खुलासा कर दिया है और नीरज के साथ रिलेशन को लेकर उन सारी अफवाहों पर लगाम भी लगा दिया है जिसको लेकर ये कहा जा रहा था दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई रिश्ता है.  बता दें कि विनेश ने जिन्हें अपना लाइफ पार्टनर चुना है वो सोमवीर राठी हैं जो सोनीपत के खरखौदा के रहने वाले हैं. सोमवीर भी पहलवान हैं और उन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वो इस समय रेलवे में टीटीई की नौकरी कर रहे हैं और राजस्थान में कार्यरत हैं. बता दें कि विनेश भी रेलवे में नौकरी करती हैं.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Really sad to see that a simple gesture of being present when one athlete is chasing glory for <a href="https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#India</a> is painted in the wrong light ???? Myself and <a href="https://twitter.com/Neeraj_chopra1?ref_src=twsrc%5Etfw">@Neeraj_chopra1</a> and every other Indian athlete will support each other to ALWAYS make ???????? proud, nothing more! Thank you ???? <a href="https://t.co/LnQAQIGcwu">pic.twitter.com/LnQAQIGcwu</a></p> — Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) <a href="https://twitter.com/Phogat_Vinesh/status/1032157250721394693?ref_src=twsrc%5Etfw">August 22, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">विनेश ने सोमवीर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ये मेरे द्वारा लिया गया अभी तक का सबसे अच्छा फैसला है, मुझे इस बात की खुशी है कि तुमने मुझे जीवन के लिए चुना है."</p>

from home https://ift.tt/2BEJotI

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home