Thursday 12 July 2018

योगेंद्र यादव के करीबियों के अस्पताल पर IT रेड, स्वराज इंडिया के संस्थापक बोले- मैं डरने वाला नहीं

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> आयकर विभाग (IT) ने हरियाणा के रेवाड़ी में स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव से जुड़े एक अस्पताल समूह के विभिन्न परिसरों से करीब 22 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं. इससे पहले यह सूचना मिली थी कि अस्पताल समूह ने गहने खरीदने के लिए नीरव मोदी की फर्म को नकद भुगतान किया था. हालांकि, स्वराज इंडिया के प्रमुख यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन के अस्पताल पर छापेमारी सिर्फ उन्हें ‘डराने’ और ‘चुप’ कराने के लिए की जा रही है क्योंकि उन्होंने हरियाणा में किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम दिलाने के लिए मुहिम शुरू की है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/topic/congress"><strong>कांग्रेस</strong></a> ने भी छापेमारी की निंदा की है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''मैं बीजेपी की सरकार के द्वारा बदले की कार्रवाई की निंदा करता हूं. मेरे लिए योगेंद्र यादव दूसरी पार्टी के नेता जरूर हैं लेकिन मैं उनके परिवार के बारे में अच्छा सुना है. यह बदला, बदली की सरकार.''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">I condemn this act of vendetta politics on <a href="https://twitter.com/_YogendraYadav?ref_src=twsrc%5Etfw">@_YogendraYadav</a> 's family in Rewari by BJP goverment.<a href="https://twitter.com/_YogendraYadav?ref_src=twsrc%5Etfw">@_YogendraYadav</a> has always been in different political party to mine but no doubt I have always heard good things about his family in Rewari: this is uncalled for बदला, बदली की सरकार <a href="https://t.co/mUDNFiF6Le">https://t.co/mUDNFiF6Le</a></p> — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) <a href="https://twitter.com/DeependerSHooda/status/1016983747235864576?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने बताया कि कर विभाग ने कलावती अस्पताल और कमला नर्सिंग होम, इसके मुख्य साझेदार डॉ. गौतम यादव और अन्य के निवास परिसरों की तलाशी ली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन परिसरों की तलाशी आयकर विभाग की हरियाणा जांच शाखा की टीमों द्वारा की जा रही है. करीब 40 कर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की.’’</p> <p style="text-align: justify;">समझा जाता है कि गौतम यादव योंगेंद्र यादव की बहन डॉ. नीलम यादव के बेटे हैं. अधिकारियों के अनुसार कर विभाग ने नीरव मोदी ग्रुप से मिली सूचनाओं के आधार यह कार्रवाई की है. नीरव मोदी दो अरब रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा है. पाया गया है कि गौतम यादव ने हीरा कारोबारी की कंपनी से गहने खरीदने के लिए साढ़े छह लाख रुपये में से सवा तीन लाख रुपये का नकद भुगतान किया था.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि तलाशी के दायरे में डॉ. नरेंद्र सिंह यादव भी रहे और यादव परिवार के यहां से 22 लाख रुपये नकद मिले. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति के हाथों में वर्तमान नकद सीमा दो लाख रुपये है और 22 लाख रुपये की इस नकद राशि के स्रोत की जांच की जा रही है.’’</p> <p style="text-align: justify;">यादव ने दिन में ट्विटर के माध्यम से आरोप लगाया था कि मोदी सरकार उन्हें ‘‘डराने’’ के लिए छापेमारी के माध्यम से उनके परिवार को ‘‘निशाना’’ बना रही है. यादव ने ट्वीट किया था, दिल्ली से आयी 100 से ज्यादा लोगों की टीम ने आज सुबह 11 बजे अस्पताल पर छापेमारी की. सभी डॉक्टरों (मेरी बहन, बहनोई और भांजे सहित) को उनके कमरों मे बंद कर दिया गया. नवजात शिशुओं के आईसीयू सहित पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया. यह डराने की स्पष्ट कोशिश है. मोदी जी आप मुझे चुप नहीं करा सकते हैं.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">मेरी सूचना के अनुसार: आज सुबह 11 बजे दिल्ली से इनकम टैक्स और गुडगाँव पुलिस के 100 लोगो ने रेवाड़ी और कलावती और कमला नर्सिंग होम पर छापा मारा। डॉक्टरों को केबिन में बंद किया है, हस्पताल (जिसमे नवजात बच्चों का ICU भी है) सील कर दिया है, धमकाने की कोशिश जारी है।</p> — Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) <a href="https://twitter.com/_YogendraYadav/status/1016969501320142848?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">विभाग ने यादव के इन आरोपों का खंडन किया कि विभाग की छापेमारी टीमों ने अस्पताल और आईसीयू सील कर दिया क्योंकि कुछ सीजेरियन प्रसव भी उस दौरान हुए. अधिकारियों ने कहा कि अस्पतालों समेत तलाशी वाले परिसरों के सभी सीसीटीवी चालू रखे गये थे और उन्होंने तलाशी प्रक्रिया की रिकार्डिंग भी की है.</p> <p style="text-align: justify;">यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें धमकाने और उनका मुंह बंद करने की मंशा से छापे मारे गये हैं क्योंकि उन्होंने किसानों के लिए उचित फसल दाम के लिए तथा हरियाणा में उस शहर में शराब की दुकानों के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा था. दो दिन पहले ही उनकी नौ दिवसीय पदयात्रा समाप्त हुई थी.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">बौखलाई मोदी सरकार अब मेरे परिवार के पीछे पड़ी। परसों मेरी रेवाड़ी की पदयात्रा पूरी हुई, MSP और ठेका बंदी का आंदोलन शुरू हुआ। आज सुबह रेवाड़ी में मेरी बहन, जीजा और भांजे के हस्पताल और नर्सिंग होम पर IT रेड। मोदी जी, मेरी जांच करो, मेरे घर रेड करो, परिवार को क्यों तंग करते हो?</p> — Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) <a href="https://twitter.com/_YogendraYadav/status/1016969498396708864?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">इस बीच, बीजेपी की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष राजीव जैन ने कहा, ‘‘यादव का आरोप बेबुनियाद है. उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. किसी को धमकाने का प्रश्न ही कहां है. यदि आयकर विभाग को किसी के विरुद्ध कुछ मिला है तो उसे अपना काम करने दीजिए, सच्चाई सामने आ जाएगी. ’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/sashi-tharoor-says-india-will-become-hindu-pakistan-if-bjp-returns-to-power-in-2019-910620">कांग्रेस नेता थरूर बोले- BJP लोकसभा चुनाव जीती तो हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा भारत</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2us4JzA

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home