Wednesday 11 July 2018

देश से बाहर जाने की कोशिश में दलाल अनुज पोद्दार, छापेमारी में मिले थे संवेदनशील दस्तावेज

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>बैंकों का कई हजार करोड़ लेकर भागे विजय माल्या और नीरव मोदी की तर्ज पर सरकार और जांच एजेंसियों की लापरवाही फिर सामने आई है. अब कारोबारी और दलाल अनुज पोद्दार देश से बाहर जाने की कोशिश में है. पोद्दार ने मंगलवार को विदेश जाने की कोशिश भी की थी. उसे इनकम टैक्स की चिट्ठी के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया है.</p> <p style="text-align: justify;">अनुज पोद्दार से छापेमारी के दौरान रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के संवेदनशील दस्तावेज भी मिले थे. इनकम टैक्स के कहने के बाद भी सीबीआई ने अनुज पोद्दार पर केस दर्ज नहीं किया है. इनकम टैक्स विभाग को अंदेशा है कि पोद्दार भी माल्या और नीरव मोदी की तरह देश छोड़कर भाग सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">अनुज पोद्दार खुद को शराब कारोबारी और लडकियों के सहारे काम कराने का पावर ब्रोकर मानता है. अभी तक जांच एजेंसियों ने पोद्दार के खिलाफ एलओसी जारी नहीं की है. इनकम टैक्स ने दो जून को सीबीआई और ईडी को छापेमारी की रिपोर्ट दे दी थी.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2KPUqk0" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <p style="text-align: justify;">बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भागने के एक महीने के बाद सीबीआई ने उसके खिलाउ मामला दर्ज किया था. पोद्दार सेंट किड्स की नागरिकता लेने की कोशिश में लगा था.</p>

from home https://ift.tt/2N6QojY

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home