Monday 23 July 2018

कश्मीरी जवानों की हत्या को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री, 'इसके पीछे हो सकता है षडयंत्र'

<p style="text-align: justify;"><strong>जम्मू:</strong> केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कश्मीर में स्थानीय सुरक्षा बल के जवान को अगवा और हत्या करने के पीछे स्थानीय युवाओं के सशस्त्र बलों में शामिल होने से रोकने का षडयंत्र हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों द्वारा एक पुलिसकर्मी को अगवा कर हत्या की हालिया घटना के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि चाहे वह डीएसपी मोहम्मद अयूब , सेना के लेफ्टिनेंट फयाज डार या औरंगजेब हों , यह सब उस समय हुआ जब कश्मीर के युवा आगे आने और मोदी के विकास यात्रा का एक हिस्सा बनना चाहते थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पढ़ें: <a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/congress-modi-government-can-not-tell-in-four-years-its-policy-on-jammu-and-kashmir-912769">कांग्रेस ने लगाया आरोप: मोदी सरकार चार साल में नहीं बता पायी जम्मू-कश्मीर पर उसकी नीति</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'इस पर (कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा स्थानीय सुरक्षा कर्मचारी को अगवा और हत्या करने) ध्यान देना महत्वपूर्ण है. यह स्थानीय कश्मीरी युवाओं को सुरक्षा बलों को शामिल करने से रोकने के लिए एक साजिश हो सकती है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पढ़ें:<a href="https://ift.tt/2JazD57"> न्यूज़ीलैंड में कश्मीर का सेट बनाकर की गई टॉम क्रूज़ के ‘मिशन: इम्पॉसिबल- फॉलआउट’ की शूटिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"></p>

from india-news https://ift.tt/2uY1Kzh

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home