Monday 23 July 2018

दिल्ली में कल और बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश हुई जिसके कारण न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री नीचे 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कल आमतौर पर आसमान में बादल छाये रहने और हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही एक या दो बार मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की है.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय के दौरान सामान्य है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नमी का स्तर 83 और 97 फीसदी के बीच दर्ज किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे तक 7.9 मिलीमीटर बारिश जबकि सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 17.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. सफदरजंग वेधशाला को शहर का अधिकारिक आंकड़ा देने वाला माना जाता है. आज सुबह साढ़े आठ बजे तक पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर में क्रमश: 6.2 मिलीमीटर, 10 मिलीमीटर, 23.8 मिलीमीटर और 9.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">पालम, लोधी रोड और रिज के अन्तर्गत इलाकों में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक क्रमश: 64.8 मिलीमीटर, 16.9 मिलीमीटर, 7.6 मिलीमीटर जबकि आयानगर में बारिश दर्ज नहीं हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने कल के अनुमान के बारे में बताया, ‘कल अधिकतम और न्यूनतम तापमान करीब 35 और 26 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जाएगा.’</p> <p style="text-align: justify;">कल का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.</p>

from india-news https://ift.tt/2NAxHW1

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home