Monday 23 July 2018

अमित शाह ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के तहत मुंबई में लता मंगेशकर से मुलाकात की

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबईः</strong> बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत आज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से उनके घर पर मुलाकात की. अमित शाह छह जून को लता मंगेशकर से मुलाकात करने वाले थे लेकिन लता मंगेशकर के बीमार होने के चलते शाह ने यह दौरा रद्द कर दिया था. अमित शाह मुंबई के एक दिवसीय दौरे पर आये थे.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">BJP President Amit Shah meets Lata Mangeshkar in Mumbai, as part of party's 'Sampark se Samarthan' campaign. CM Devendra Fadnavis is also present. <a href="https://t.co/XPsm3PLp4s">pic.twitter.com/XPsm3PLp4s</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1021051323490422787?ref_src=twsrc%5Etfw">July 22, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">आज शाह ने मुंबई में पार्टी बैठकों को संबोधित किया और शाम को लता मंगेशकर के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. उनके साथ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा प्रमुख रावसाहेब दानवे और पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे.</p> <p style="text-align: justify;">केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी ने 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में शाह रविवार को लता मंगेशकर से मिले. कुछ दिन पहले इसी अभियान के तहत अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मिले थे. अमित शाह संपर्क फॉर समर्थन के ज़रिए देश की जानी-मानी हस्तियों से खुद मिलकर संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं और इसे बीजेपी के 2019 चुनाव के प्रचार की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. सबसे पहले संपर्क अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष शाह गुरुग्राम में पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के घर पहुंचे थे.</p>

from india-news https://ift.tt/2NCvadU

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home