Thursday 12 July 2018

राजीव गांधी की हत्या के दोषी को रिहा किए जाने पर राहुल को नहीं है कोई आपत्ति: निर्देशक रंजीत

<p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई:</strong> तमिल फिल्म के जाने माने निर्देशक पी ए रंजीत का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री एवं उनके पिता राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी ए जी पेरारीवलन को रिहा किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है. निर्देशक ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद रंजीत ने कहा कि उन्होंने पेरारीवलन की रिहाई पर राहुल गांधी की राय मांगते हुए पूछा कि क्या उन्हें कोई आपत्ति है ?</p> <p style="text-align: justify;">रंजीत ने से कहा , ‘मैंने पेरारीवलन की रिहाई का अनुरोध किया था और मैंने इस पर उनकी राय मांगी. मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कोई आपत्ति है. उन्होंने कहा उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हो तो वह उसकी रिहाई में मदद करने के लिए तैयार हैं.’</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/bihar-bjp-president-amit-shah-will-meet-cm-nitish-kumar-in-patna-today-910628">सीट बंटवारे पर बनेगी बात? पटना में आज नीतीश के साथ नाश्ता और डिनर करेंगे अमित शाह</a></p> <p style="text-align: justify;">पेरारीवलन की कैद को ‘दर्द भरा ’ करार देते हुए निर्देशक ने कहा कि ‘एक आम आदमी एक बैटरी खरीदने के लिए 27 वर्ष से जेल में बंद है.’ तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में एक महिला ने 21 मई 1991 की रात चुनावी रैली में आत्मघाती बम बन कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.महिला की पहचान बाद में धनु के तौर पर हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"> <a href="https://abpnews.abplive.in/sports/croatia-beat-england-by-2-1-makes-way-to-fifa-world-cup-final-910616">FIFA World Cup 2018: 15 जुलाई को फाइनल में फ्रांस से भिड़ेगा क्रोएशिया, इंग्लैंड को 2-1 से हराया</a></p>

from india-news https://ift.tt/2LcER2d

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home