Thursday 12 July 2018

भारत को तेल आपूर्ति सुनिश्चित करने को उठाएंगे हरसंभव कदम: ईरान

नई दिल्ली: ईरान ने कहा कि वह भारत को तेल आपूर्ति सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करेगा. उसने जोर देकर कहा कि वह भारत का भरोसेमंद ऊर्जा साझेदार रहा है. ईरान के दूतावास ने यह स्पष्टीकरण ऐसे समय दिया है जब उसके उप राजदूत ने मसूद रिजवानियन रहागी ने एक दिन पहले कहा था कि अमेरिकी प्रतिबंध के बाद यदि भारत ने ईरान से तेल आयात में कटौती की तो ईरान भारत को मिलने वाली विशिष्ट सहूलियतें बंद कर देगा. <a href="https://abpnews.abplive.in/sports/croatia-beat-england-by-2-1-makes-way-to-fifa-world-cup-final-910616">FIFA World Cup 2018: 15 जुलाई को फाइनल में फ्रांस से भिड़ेगा क्रोएशिया, इंग्लैंड को 2-1 से हराया</a> दूतावास ने कहा , वह अस्थिर ऊर्जा बाजार से निपटने में भारत को हो रही दिक्कतों को समझता है। उसने कहा कि ईरान द्विपक्षीय व्यापार विशेष तौर पर ईरानी तेल के आयात को बनाये रखने के लिए विभिन्न कदम उठाकर भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करेगा. रहागी ने कल कहा था कि यदि भारत ने सऊदी अरब , रूस , इराक , अमेरिका या किसी अन्य देश से तेल मंगाने की कोशिश की तो ईरान भारत को दी जाने वाली विशिष्ट सहूलियतें बंद कर देगा. <a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/bihar-bjp-president-amit-shah-will-meet-cm-nitish-kumar-in-patna-today-910628">सीट बंटवारे पर बनेगी बात? पटना में आज नीतीश के साथ नाश्ता और डिनर करेंगे अमित शाह</a>

from india-news https://ift.tt/2m9HMNW

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home