Monday 23 July 2018

युगांडा और दक्षिण अफ्रीका सहित तीन देशों की यात्रा पर मोदी, रवांडा जाने वाले पहले पीएम

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिन में तीन देशों रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रवाना होंगे. दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान वह ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिसमें अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा समेत कई वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री आज और कल रवांडा में रुकेंगे. जबकि 24 और 25 जुलाई को उनका युगांडा में रुकने का कार्यक्रम है. यात्रा के अंतिम चरण में वह दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगे जहां वह 27 जुलाई तक रुकेंगे. मोदी रवांडा की यात्रा पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे. जबकि पिछले करीब दो दशक में वह युगांडा जाने वाले भारत के पहले शासनाध्यक्ष होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पढ़ें: <a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/rahul-gandhi-to-congress-working-committee-learn-from-bjp-rss-920148">CWC की बैठक में राहुल की नसीहत, बीजेपी और RSS से सीखें कांग्रेस कार्यकर्ता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मोदी जब रवांडा पहुंचेंगे तो रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान वह प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत करेंगे , किगाली जीनोसाइड मेमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और व्यापार मंच को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की एक और महत्वपूर्ण बात रवेरू मॉडल गांव का दौरा कर रवांडा की ‘गिरिंका’ योजना के लिये 200 गाय तोहफे में देना है. युगांडा में प्रधानमंत्री संसद को संबोधित करेंगे. वह देश की संसद को संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पढ़ें: <a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/congress-modi-government-can-not-tell-in-four-years-its-policy-on-jammu-and-kashmir-912769">कांग्रेस ने लगाया आरोप: मोदी सरकार चार साल में नहीं बता पायी जम्मू-कश्मीर पर उसकी नीति</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">मोदी जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के 10 वें संस्करण में हिस्सा लेंगे जिसमें समूह के नेताओं के अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा , वैश्विक शासन और कारोबार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री के सम्मेलन में शिरकत कर रहे अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की संभावना है. इस दौरान रक्षा , व्यापार , संस्कृति , कृषि और डेयरी सहयोग के क्षेत्र में समझौते होने की भी उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पढ़ें: <a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/rift-in-shiv-sena-bjp-alliance-amit-shah-tell-party-worker-prepare-to-fight-2019-lok-sabha-election-alone-920112">बीजेपी-शिवसेना में बढ़ा 'अविश्वास', अमित शाह बोले- अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करें कार्यकर्ता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"></p> <code><iframe style="border:0px;" scrolling="no" width="631" height="381" class="vidfyVideo" src="https://ift.tt/2JIeZJH>

from india-news https://ift.tt/2Lhv131

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home