Wednesday 13 June 2018

LG दफ्तर में तीसरे दिन जारी है केजरीवाल का धरना, कुमार विश्वास बोले- 'तमाशे में सिर्फ गायब हैं कथ्य की बातें'

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> आईएएस अधिकारियों के काम पर लौटने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उप-राज्यपाल के दफ्तर में धरना जारी है. तीसरा दिन है जब आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल अपने कैबिनेट सहयोगियों मनीष सिसोदिया, गोपाल राय , सत्येंद्र जैन के साथ एलजी अनिल बैजल के दफ्तर में डटे हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बैजल पर दबाव बनाने के लिए कल बेमियादी भूख हड़ताल शुरू की थी.</p> <p style="text-align: justify;">केजरीवाल के धरने पर आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''बाक़ी तो सब है इस तमाशे में , सिर्फ़ ग़ायब हैं कथ्य की बातें ! क्या ग़ज़ब दौर ए बेहयाई है , झूठ के मुँह से सत्य की बातें ?'' <a href="http://abpnews.abplive.in/topic/kumar-vishwas"><strong>कुमार विश्वास</strong></a> पिछले कुछ समय से पार्टी में अलग-अलग थलग चल रहे हैं.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">बाक़ी तो सब है इस तमाशे में , सिर्फ़ ग़ायब हैं कथ्य की बातें ! क्या ग़ज़ब दौर ए बेहयाई है , झूठ के मुँह से सत्य की बातें ?????????????????????</p> — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) <a href="https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1006444615157800960?ref_src=twsrc%5Etfw">June 12, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>केजरीवाल बोले- संघर्ष जारी है </strong>आज सुबह केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली वालों के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ''सभी दिल्लीवासियों को सुप्रभात. Good morning. दिल्ली के विकास के कामों में उत्पन्न की जा रही बाधाओं को दूर करवाने के लिए संघर्ष जारी है. हमारा आत्मबल ही हमारी ताकत है.''<code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">सभी दिल्लीवासियों को सुप्रभात।</p> Good morning दिल्ली के विकास के कामों में उत्पन्न की जा रही बाधाओं को दूर करवाने के लिए संघर्ष जारी है हमारा आत्मबल ही हमारी ताक़त है। — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1006721774321426432?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"></p> <p style="text-align: justify;">वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि एलजी साहब के वेटिंग रूम में इंतजार करते हुए आज तीसरा दिन है. उन्हें वक्त नहीं मिला है कि IAS अफसरों की हड़ताल खत्म करने के आदेश दे सकें और राशन की फाइल पर मंजूरी दे सकें. तीन दिन से एलजी साहब का कुछ ना करना और उनकी जिद प्रमाण है कि IAS हड़ताल एलजी के इशारे पर ही चल रही है.<code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">एलजी साहब के वेटिंग रूम में इंतज़ार करते हुए आज तीसरा दिन है। उन्हें वक्त नही मिला है कि IAS अफसरों की हड़ताल खत्म करने के आदेश दे सकें और राशन की फाइल पर मंजूरी दे सकें। तीन दिन से एलजी साहब का कुछ ना करना और उनकी जिद प्रमाण है कि IAS हड़ताल एलजी के इशारे पर ही चल रही है।</p> — Manish Sisodia (@msisodia) <a href="https://twitter.com/msisodia/status/1006724141913739265?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ 11 जून को 5:30 बजे उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी और उसके बाद से उनके दफ्तर में वे डेरा डाले हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मांग?</strong> दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की मांग है कि आईएएस अधिकारियों को ‘हड़ताल’ खत्म करने के निर्देश दिए जाएं और ‘‘चार महीने’’ से काम में रोड़े अटका रहे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश से कथित तौर पर हुई मारपीट के बाद आईएएस अधिकारी हड़ताल पर चले गए थे.  मुख्यमंत्री गरीबों को उनके घरों तक राशन पहुंचाने के लिए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की भी मांग कर रहे हैं. एलजी ने जब इन मांगों को मानने से इनकार कर दिया तो केजरीवाल और उनके साथियों ने एलजी हाउस में धरना शुरू कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सियासी वार <a href="http://abpnews.abplive.in/topic/arvind-kejriwal">अरविंद केजरीवाल</a></strong> के धरना को कांग्रेस ने नाकामियों को छुपाने वाला नाटक बताया है. तो वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को 'ड्रामा कंपनी' करार दिया है. बीजेपी के विधायक मनजिंदर सिह सिरसा ने सिलसिलेवार ट्वीट में आप पर पलटवार करते हुए कहा, "अपनी विफलता को छुपाने के लिए आप उप राज्यपाल और प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रही है." उन्होंने पार्टी को 'ड्रामा कंपनी' कहा.</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने भी कहा कि अब दिल्ली के लोग पूर्ण रूप से महसूस कर रहे हैं कि- धरना देने में सबसे आगे केजरीवाल जी. भाषण देने में सबसे आगे मोदी जी. और, विकास करने में सबसे आगे कांग्रेस पार्टी !</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">अब दिल्ली के लोग पूर्ण रूप से महसूस कर रहे हैं कि- धरना देने में सबसे आगे केजरीवाल जी। भाषण देने में सबसे आगे मोदी जी।।</p> और, विकास करने में सबसे आगे कांग्रेस पार्टी ! — Ajay Maken (@ajaymaken) <a href="https://twitter.com/ajaymaken/status/1006542856826150912?ref_src=twsrc%5Etfw">June 12, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''बड़ी अजीब बात है कि AAP जो दिल्ली की सत्ता में और बीजेपी जो नगर निगम और केन्द्र में है, वे अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए एक दूसरे के खिलाफ धरने पर बैठ रहे है जबकि कांग्रेस पार्टी जो विपक्ष में है वह दिल्लीवासियों की लड़ाई जमीन पर लड़कर उनको हक दिलाने का काम कर रही है.''</p> <p style="text-align: justify;">वहीं आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आईएएस अधिकारी और उप राज्यपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कठपुतली हैं. सिंह ने कहा, "उप राज्यपाल कठपुतली हो सकते हैं, लेकिन मास्टरमाइंड मोदीजी हैं जिनके आदेश से दिल्ली सरकार के सारे काम ठप हो गए हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/former-pm-atal-bihari-vajpayees-condition-stable-886369">AIIMS में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत स्थिर, देशभर में मांगी जा रही हैं दुआएं</a></strong></p>

from home https://ift.tt/2JT7pAp

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home