Wednesday 13 June 2018

कर्नाटक में फिर लगा बीजेपी को झटका, कांग्रेस जयनगर विधानसभा सीट जीती

<p style="text-align: justify;"><strong>बेंगलुरु:</strong> कर्नाटक में बीजेपी को एक बार फिर करारा झटका लगा है. राज्य के जयनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को मात देते हुए कांग्रेस ने जीत दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने 2,889 वोटों से जीत हासिल की. बीजेपी उम्मीदवार की मौत हो जाने के कारण पिछले महीने राज्य में 12 मई को हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर वोटिंग नहीं हुई थी. जीत के बाद सौम्या रेड्डी ने कहा कि उन्हें इस चुनाव में विपक्षी पार्टी के लोगों ने भी मदद किया है. सौम्या रेड्डी राज्यमंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी हैं जो कि पिछले चार बार से जयनगर सीट से विधायक थे.</p> <p style="text-align: justify;">रामलिंगा ने कहा, "मैंने पिछले चार बार से इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है. इस बार पार्टी हाईकमान ने मेरी बेटी को ये जिम्मेदारी सौंपी थी. मैंने ज्यादा वोटों से जीत की उम्मीद की थी. फिर भी मैं निराश नहीं हूं, ये एक जीत है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजाराजेश्वरी नगर सीट पर भी कांग्रेस जीती थी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सोमवार को इस सीट पर वोटिंग हुई थी. इस समय राज्य में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार है. कांग्रेस को समर्थन देते हुए इस सीट पर जेडीएस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. हालांकि इसी तरह राजाराजेश्वरी नगर सीट पर हुए अपचुनाव में दोनों पार्टियों ने अपना कैंडिडेट खड़ा किया था. कांग्रेस को यहां से भी जीत हासिल हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले महीने बीजेपी उम्मीदवार बीएन विजयकुमार की मौत हो जाने की वजह से इस सीट पर 12 मई को चुनाव नहीं पाया था. विजयकुमार की जगह बीजेपी ने इस बार उनके भाई बीएन प्रह्लाद बाबू को खड़ा किया था. कुल 19 उम्मीदवार इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. हालांकि बाजी कांग्रेस के हाथ लगी है.</p>

from home https://ift.tt/2JzkiQz

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home