Sunday 17 June 2018

सन 2000 में जन्मे वोटरों पर बीजेपी की नजर ,2019 के लिए तैयार कर रही है मास्टर प्लान

<p style="text-align: justify;"><strong>कानपुर</strong>: बीजेपी 2019 के लोक सभा चुनाव जीतने के लिए एक मास्टर प्लान पर काम कर रही है. इसके तहत पार्टी की उन वोटरों पर नजर है जिनका जन्म सन 2000 में हुआ है. क्यों कि सन 2000 में जन्मे वोटर अब बालिग हों गए है और यह वोटर 2019 के लोक सभा चुनाव में वोट करेंगे. बीजेपी को सन 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हीं वोटरों ने दिल्ली पहुंचाया था जिन्होंने पहली बार अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. बीजेपी ने इन्हीं बालिग वोटरों को लुभाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की टीम को लगाया है जो इन वोटरों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने कार्यशाला के जरिए मिलेनियम वोटर महाअभियान की जानकारी दी. अब यह काम जमीनी स्तर पर शुरू भी हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोटर बनाने की प्रक्रिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुब्रत पाठक ने कहा कि बीजेपी का उद्देश्य है कि पूरे प्रदेश में 18 से 25 के आयु के वोटरों को बीजेपी की सदस्यता दिलायी जाए. सन 2000 में जन्मे युवा अब 18 वर्ष के आयु पूरी कर चुके हैं पूरे प्रदेश में इनकी तादात बहुत ज्यादा है, अगर यह वोटर बीजेपी की तरफ झुक गया तो बीजेपी अपनी जीत तय मान रही है. जिन्हें बीएलओ की मतदाता सूची में शामिल करना है. बीजेपी का उद्धेश्य है कि यह वोटर बीजेपी का वोटर बने उसे बीजेपी की नीतियों से जोड़ा जाएं. उन्हें बीजेपी के कार्यो के विषय में बताया जाए, इसके लिए बूथ स्तर पर हमें काम करने की जरूरत है. हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोटर बनाने की प्रक्रिया चल रही है ,जब हम बूथ जीतेंगे तभी हम चुनाव जीतेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"> <strong>बीजेपी की पूरी टीम इस काम में लगी है</strong> बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी के मुताबिक 2000 में जन्म लेने वाले वोटरों को बीजेपी अपना सदस्य बना रही है. यह प्रक्रिया प्रदेश के सभी जनपदों में चल रही है इस काम को बूथ स्तर पर किया जा रहा है. यह सभी पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जो पहली बार बीजेपी को वोट करेगा वह जीवन भर बीजेपी का वोटर बन जाएगा. बीजेपी की पूरी टीम इस काम में लगी है, हम लोग इस बात का भी ध्यान दे रहे हैं कि युवा वोटरों का नाम मतदाता सूची में है या नहीं ,यदि नहीं है तो उनका मतदाता सूची में बढ़वाने का काम भी कर रहे हैं. निश्चित ही आने वाले लोक सभा चुनाव में यही वोटर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनवाने में कारगार साबित होंगे.</p>

from home https://ift.tt/2HWQ8kw

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home