
मेरठ के जानी क्षेत्र का रहने वाला प्रतीक दिल्ली में रहकर SSC की पढ़ाई कर रहा था. प्रतीक की पढ़ाई में तब रुकावट आई जब उसी के गांव की रहने वाली लड़की प्रियंका दिल्ली पहुंच गई. धीरे—धीरे मिलना जुलना प्यार में बदल गया और फिर बात शारीरिक संबंधों तक पहुंच गई. लेकिन इन दोनों के रिश्तों की खबर बबलू नाम के शख्स को लग गई जिसने पहले इन दोनों को ब्लैकमेल किया. ब्लैकमेलिंग के दौरान प्रतीक ने प्रियंका की इज्जत बचाने की खातिर बबलू को डेढ़ लाख रूपये की रकम दे डाली. बाद में प्रतीक को पता चला कि ब्लैकमेलिंग के इस खेल में बबलू के साथ प्रियंका भी शामिल है. यह पता चलते ही प्रतीक बुरी तरह से टूट गया और उसने मौत को गले लगाने की ठान ली. फिर मौत को गले लगाने के साथ ही प्रतीक ने वीडियो बनाकर बबलू और प्रियंका को खुदकुशी के लिए ज़िम्मेदार बताया. आप देख सकते हैं कि प्रतीक ने अपने सुसाइड का वीडियो बनाया जिसमें उसने बबलू और प्रियंका की साजिश का खुलासा किया. पूरी कहानी और प्रतीक का वीडियो देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2wUBBG1
Labels: crime, Latest News क्राइम News18 हिंदी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home