Saturday, 26 May 2018

VIDEO- मेरठ : भाभी से थे अवैध संबंध तो फौजी ने की थी हत्या!

उत्तर प्रदेश के मेरठ के गांव सियाल निवासी बबलू गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस दिन बबलू गुर्जर मुजफ्फरनगर से लौट रहा था. इस हत्या में गांव के ही सुंदर, पप्पू और टीटू को नामजद करवाया गया था. पुलिस ने सुंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन जांच में पता चला कि सुंदर और अन्य नामजद बेकसूर हैं. सुंदर भी गलत जेल चला गया था. जांच में सामने आया कि बबलू गुर्जर के गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध थे. इस महिला का देवर अजीत देहरादून आर्मी में तैनात था. पुलिस ने अजीत को शक के आधार पर हिरासत में लिया और उससे जब पूछताछ की तो अजीत ने कबूल कर लिया कि उसने अपने साले तेजेंद्र के साथ मिलकर बबलू गुर्जर की हत्या की थी. कैसे हुई हत्या और क्या है पूरी कहानी? जानने के लिए देखें तफ्तीश.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2GOQ4CX

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home