एक फोन आएगा और बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा, जानें क्या है सच?
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर बेहद चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. दावा है कि मोबाइल में नेटवर्क देने के बहाने आपका बैंक अकाउंट खाली करने का प्लान तैयार किया गया है. ऐसा प्लान जिसकी भनक आपको तब लगेगी जब अकाउंट खाली हो चुकेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या लिखा है वायरल मैसेज में ?</strong> सोशल मीडिया पर एक मैसेज के जरिए कहा जा रहा है कि अगर आप मोबाइल फोन पर बात कर रहे हों और अचानक आपका नेटवर्क गायब हो जाए तो समझ लीजिए कि ये खतरे की घंटी है क्योंकि मोबाइल से नेटवर्क का टावर गायब होते ही आपके पास नेटवर्क देने के लिए एक फोन आ सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया के मुताबिक आपके मोबाइल फोन में नेटवर्क मुहैया करवाने के लिए जो फोन आएगा वो आपसे फोन में एक दबाने को कहेगा और ऐसा करते ही आपके बैंक अकाउंट खाली होने का रास्ता साफ हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">अंग्रेजी में वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा है, ''हमारे एक ग्राहक के साथ धोखाधड़ी हुई है और उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हैं. इन दिनों SIM SWAP नाम का एक नया फ्रॉड हो रहा है. इसमें आपके फोन का नेटवर्क गायब हो जाएगा और उसके कुछ देर बाद आपके पास एक फोन आएगा.''</p> <p style="text-align: justify;">मैसेज में आगे लिखा है, ''व्यक्ति आपको बताएगा कि वो एयरटेल/वोडाफोन या जियो से फोन कर रहा है और आपके मोबाइल नेटवर्क में कोई दिक्कत है. इसलिए नेटवर्क वापस पाने के लिए 1 का बटन दबाएं. आप जैसे ही अपने मोबाइल पर 1 का बटन दबाएंगे नेटवर्क फिर से गायब हो जाएगा और इसका मतलब है कि आपका फोन हैक हो गया. यही SIM SWAP फ्रॉड है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ ने वायरल वीडियो की पड़ताल</strong> इंटरनेट जैसे ही पर सिम स्वैप नाम से ढूंढना शुरू किया अलग-अलग अखबारों और वेबसाइट पर हमें तमाम खबरें मिलनी शुरू हो गईं. एशियन एज से लेकर लाइव मिंट और बिजनेस स्टैंडर्ड तक की वेबसाइट पर सिम स्वैप के नाम से ऐसी खबरें थीं.</p> <p style="text-align: justify;">एशियन एज की इसी साल 23 मई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 के पहले चार महीनों में ही सिम स्वैप के 20 हजार 351 मामले सामने आ चुके हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड ने अपनी खबर में लिखा था, ''सिम स्वैप फ्रॉड, पैसे चुराने का नया तरीका.''</p> <p style="text-align: justify;">बिजनेस स्टैंडर्ड ने अपनी खबर में लिखा था कि आईसीआईसीआई ने ऐसी चेतावनी जारी की है. ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग बिंदुओं के जरिए ये समझाया गया था कि सिम स्वैप फ्रॉड हो रहा है और ग्राहकों को इससे बचने के लिए सचेत रहने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिम स्वैप फ्रॉड को अंजाम कैसे दिया जा रहा है?</strong> एथिकल हैकर अनुज अग्रवाल ने बताया, ''फोन हैक करने के कई तरीके हैं, आपके फोन में ही वायरस डाला जा सकता है. मेल, GIF के जरिए वॉट्सऐप पर आता है. वायरस एक सॉफ्टवेयर फोन में डाउनलोड करता है. इसके बाद फोन की सारी एक्टिविटी साइबर क्रिमिनल देखता रहता है.''</p> <p style="text-align: justify;">अनुज अग्रवाल ने बताया, ''अगर आपने सर्विस प्रोवाइडर से कहा कि आप 4G सिम लेना चाहते हैं तो ये आप साइबर क्रिमिनल को भी पता चल जाती है. क्रिमिनल कंपनी को फर्जी आईडी दिखाकर सिम ले लेता है. इसके बाद बैंक के सारे OTP क्रिमिनल के पास पहुंचते हैं, आपका सिम या फोन काम करना बंद कर देता है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी कैसे मिल जाती है?</strong> बैंकिंग एक्सपर्ट दिनेश दबे ने बताया, ''फोन से आपका बैंक अकांउट लिंक नहीं है, आपका बैंक अकांउट आधार कार्ड से लिंक है. जो कोई भी आपको फोन करता है, आपके नंबर पर फोन करता है उस नंबर से वो आपका आधार कार्ड खोजता है. आधार कार्ड खोजने के बाद आधार कार्ड की सारी जानकारियों को इकट्ठा करता है. उसमें से बैंक अकाउंट निकाल कर पैसा निकालना शुरू कर देता है. ये एक आदमी का काम नहीं है ये गिरोह का काम है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेटवर्क देने के बहाने लूटने वाली कॉल के दावे में कितनी सच्चाई?</strong> बैंकिंग एक्सपर्ट अश्विनी राणा ने बताया, ''आप नंबर दबाएं 1 तो अकांउट से पैसा खाली हो जाएगा ये संभव नहीं है. दुनिया में ऐसी कोई तकनीक या सॉफ्टवेयर नहीं है कि फोन पर बात करके आपके अकांउट को हैक कर लिया जाए या उस अकांउट को खाली कर दिया जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ की पड़ताल का नतीजा</strong> सिम स्वैप नाम के फ्रॉड से आपको सावधान रहने की जरूरत है. मैसेज के जरिए नेटवर्क देने के बहाने लूट वाली कॉल की जो थ्योरी वायरल मैसेज बता रहा है वो गलत है. इसलिए सिम स्वैप फ्रॉड का दावा सच है लेकिन मैसेज में फ्रॉड का जो तरीका बताया गया वो झूठा है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2J6Zcb3" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>
from viral-sach
Labels: Viral News, viral-sach
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home