वायरल सच: हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के से अलग करने में गुंडागर्दी का सच
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर नैनीताल में हुई एक घटना की तस्वीर बेहद तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि नैनीताल में अपने मुस्लिम दोस्त के साथ घूमने आई हिंदू युवती को भीड़ ने अलग करने के लिए जमकर गुंडागर्दी की. भीड़ मुस्लिम युवक को पीटने पर उतारू हो गई लेकिन एक पुलिसकर्मी ने हीरो की तरह मुस्लिम युवक को भीड़ से बचा लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है वायरल तस्वीर का सच?</strong> एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में पता चला कि मामला उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर का है. यहां एक युवती रामनगर के गर्जिया मन्दिर में अपने दोस्तों के साथ घूमने आई. हिंदू युवती का एक दोस्त मुसलमान था. जब हिंदूवादी संगठनों को ये बात पता चली तो वो गाली गलौज पर उतारू हो गए. इस दौरान मामला बढ़ने लगा तब मौके पर सब इंस्पेक्टर गगनदीप पहुंचे. सब इंस्पेक्टर गगनदीप ने भीड़ को चेतावनी दी कि कोई युवक को हाथ नहीं लगाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">गगनदीप की टीम ने तीन लोगों को भीड़ से बचाया. जिस तरह से गगनदीप ने बहादुरी का परिचय देते हुए ना सिर्फ युवक को बताया और भीड़ को कानून हाथ में लेने से रोका इसके लिए उन्हें अब सम्मानित किया जाएगा. इसलिए हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर सच साबित हुई है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2J6Zcb3" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>
from viral-sach
Labels: Viral News, viral-sach
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home