Tuesday, 22 May 2018

VIDEO- मुज़फ्फरपुर : बाजे-गाजे के शोर में दबकर रह गईं रेप पीड़ित की चीखें

बिहार के मुज़फ्फरपुर ज़िले के एक मामले में सदर थाना इलाके के गांव के एक घर में सरफराज़ का आना-जाना था. सरफराज़ ज़मीन की दलाली से जुड़े काम करता है. इसी काम के सिलसिले में उसका एक घर में आने-जाने का सिलसिला बना क्योंकि वह परिवार ज़मीन संबंधी एक विवाद में उलझा हुआ था. वह परिवार इस विवाद को सुलझाने के लिए सरफराज़ की मदद चाहता था. इस मामले के चलते सरफराज़ इस घर में अक्सर आया करता था और सभी सदस्यों से वाकिफ़ हो चुका था. इसी परिचय का फायदा उठाते हुए 30 अप्रेल की रात सरफराज़ जानता था कि पड़ोस में हो रही शादी में यह परिवार शरीक होने गया है और घर में एक लड़की अकेली है. सरफराज़ पानी पीने के बहाने घर में घुसा और लड़की ने परिचित समझकर उसे आने दिया. इसी मौके का फायदा उठाते हुए सरफराज़ ने लड़की के साथ बलात्कार किया. लड़की की चीखें शादी के शोर—शराबे में दबकर रह गईं. अब यह पीड़िता और उसका परिवार न्याय की लड़ाई लड़ रहा है. देखें पूरी कहानी तफ्तीश में.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2GA7liZ

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home