बागपत में PM की रैली से पहले धरना दे रहे किसान की मौत, अखिलेश बोले- सरकार का काउंटडाउन शुरू
<p style="text-align: justify;"><strong>बागपत (यूपी):</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश के बागपत में होने वाली रैली से एक दिन पहले धरने पर बैठे एक किसान की मौत ने बागपत प्रशासन की नींद उड़ा दी है. बकाया गन्ना भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से गन्ना किसान बड़ौत तहसील में धरने पर बैठे हैं, लेकिन अधिकारियों ने धरने पर आकर किसानों से बात करना नही गंवारा नहीं समझा. किसानों की जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. इसी दौरान भीषण गर्मी में धरने पर बैठे जिमाना के एक किसान उदयवीर की हालत बिगड़नी शुरू हो गई और कल उसने दम तोड़ दिया.</p> <p style="text-align: justify;">उदयवीर की मौत से नाराज किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया और शव नहीं उठने दिया. 2 और किसान की भी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसान सख्ती से आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों का कहना है कि प्रशासन ने बात नहीं मानी तो वह भी जान दे देंगे. इसके बाद से बागपत प्रशासन की नींद उड़ी है. क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने आ रहे है और यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे. किसानों का साफ कहना है कि सरकार उनकी परेशानी सुन नहीं रही है और किसान बुरे हालात में है. ध्यान रहे की बागपत से सटे कैराना लोकसभा सीट पर कल वोट डाले जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अखिलेश बोले- सरकार का आज से काउण्टडाउन शुरू</strong> इस मामले में बागपत के प्रभारी मंत्री डॉ एसपी बघेल ने कहा कि मौत होने पर पूरे परिवार पर असर पड़ता है. किसानों की कुछ ऐसी मांगे है जो निचले स्तर पर दूर नहीं की जा सकती, लेकिन इस मसले पर वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे. वहीं विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/mayawati-changed-bsp-organizational-structure-to-counter-bjp-in-2019-lok-sabh-election-870778">मिशन 2019 में जुटी मायावती ने BSP में किये बड़े बदलाव, संगठन को किया 'परिवार' से मुक्त</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ''बड़ौत में बिजली के बढ़े दाम व गन्ने के बकाया भुगतान के विरोध में धरने पर बैठे व महोबा, हमीरपुर, बांदा में कर्ज माफ़ी के झूठे वादे के मारे किसानों की मौत, आज कामयाबी गिना रही सरकार का सच बयां कर रही है. खेती, कारोबार, उद्योग व सौहार्द को मारने वाली सरकार का आज से काउंटडाउन शुरू.'' समाजवादी पार्टी (एसपी) ने मृतक किसान के परिवार को 5 लाख रुपये देने का वादा किया है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">बड़ौत में बिजली के बढ़े दाम व गन्ने के बकाया भुगतान के विरोध में धरने पर बैठे व महोबा, हमीरपुर, बांदा में कर्ज माफ़ी के झूठे वादे के मारे किसानों की मौत, आज कामयाबी गिना रही सरकार का सच बयां कर रही है. खेती, कारोबार, उद्योग व सौहार्द को मारने वाली सरकार का आज से काउण्टडाउन शुरू.</p> — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href="https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1000356860140994561?ref_src=twsrc%5Etfw">May 26, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, एमएलसी वीरेंद्र गुर्जर, एमएलसी संजय लाठर, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, पूर्व विधायक अजय कुमार, पूर्व विधायक गजेंद्र मुन्ना आदि किसानों के बीच पहुंचे.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">जिमाना गाँव के श्री उदेवीर, गन्ना बक़ाया और बढ़े बिजली बिल के विरोध में क्षेत्र के किसानो के साथ ५ दिन से बड़ौत तहसील पर धरने पर थे। आज लड़ते लड़ते उनका धरनास्थल पर निधन हो गया। किसान इस सरकार को सबक़ सिखाएगा! <a href="https://twitter.com/hashtag/kisan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#kisan</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%AA%E0%A4%A4?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#बागपत</a> <a href="https://t.co/DceSp16HiA">pic.twitter.com/DceSp16HiA</a></p> — Jayant Chaudhary (@jayantrld) <a href="https://twitter.com/jayantrld/status/1000265092653498368?ref_src=twsrc%5Etfw">May 26, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">आरएलडी नेता जयंती चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ''जिमाना गांव के उदयवीर, गन्ना बकाया और बढ़े बिजली बिल के विरोध में क्षेत्र के किसानों के साथ 5 दिन से बड़ौत तहसील पर धरने पर थे. आज लड़ते लड़ते उनका धरनास्थल पर निधन हो गया. किसान इस सरकार को सबक़ सिखाएगा!''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/pm-narendra-modi-to-inaugurate-delhi-meerut-nh-24-expressway-and-eastern-peripheral-expressway-870767">4 साल के जश्न के बीच PM मोदी आज देंगे बड़ा तोहफा, 14 लेन वाले एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन</a></strong></p>
from india-news https://ift.tt/2KYxuuG
Labels: India, india-news
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home