Sunday, 27 May 2018

मई 2018 के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स जिन्हें आप 15,000 रूपये के अंदर खरीद सकते हैं

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> आजकल के जमाने में स्मार्टफोन्स की तादाद दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है जिसमें कंपनियां रोजाना कोई न कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. लेकिन कई लोग महंगे स्मार्टफोन की बजाए की एक मिड रेंड फोन लेना पसंद करते हैं जिसमें वो सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो आपको एक महंगे फोन में मिलते हैं. तो आईए नजर डालते हैं कि वो कौन से ऐसे स्मार्टफोन्स है जिन्हें आप 15,000 रूपये के अंदर अपना बना सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Realme 1 [6GB RAM/ 128GB स्टोरेज] (Rs 13,990)</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस क्लब में सबसे पहला फोन है ओप्पो रियल मी 1. फोन का ऐलान पिछले हफ्ते ही किया जा चुका है. तो वहीं फोन सेल के लिए भी उपलब्ध हो चुका है. फोन की कीमत 13,990 रूपये हैं जिसके टॉप मॉडल में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है. फोन में मीडियाटेक हीलियो ऑक्टा कोर चिप है जो माली G72 MP3 ग्राफिक्स पर काम करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/27110224/DeGxl_5UQAAkG8l.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-870888" src="https://ift.tt/2xgIVvt" alt="" width="900" height="545" /></a></p> <p style="text-align: justify;">18 इंच का HD+ डिस्प्ले, बेजेल के साथ 13 मेगापिक्सल बैक कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एंड्रॉयड ओरियो 8.1, बैटरी 3210mAh फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Redmi Note 5 Pro (Rs 14,999)</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस सेगमेंट में ये फोन सबसे बेस्ट है. हालांकि इस फोन की काफी कम डिमांड है क्योंकि लोगों को ये फोन विक्ली सेल में ही मिलेगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 636 SoC है जो 1.8GHz के साथ एडरिनो 509 ग्राफिक्स पर काम करता है. वहीं फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है जिसे रिप्लेस किया जा सकता है. फोन को कुछ हफ्ते पहले ही एंड्रॉयड अपडेट मिला है. फोन में 6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. आप ये स्मार्टफोन 14,999 रूपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/27110242/DeCx8xhXkAAvlg5.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-870889" src="https://ift.tt/2sbNBxQ" alt="" width="1024" height="512" /></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Asus Zenfone Max Pro M1 (Rs 12,999)</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन के अगर कैमरा की बात करें तो आसुस जेनफोन को शाओमी के साथ टक्कर देने के लिए लाया गया है. फोन में स्नैपड्रैग्न 636 SoC दिया गया है. फोन में शाओमी की तरह 4 जीबी और 6 जीबी का रैम दिया गया है जिसका स्टोरेज 64 जीबी है. फोन में 5.99 इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/27110325/DdlpvQAU8AAvwzu.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-870890" src="https://ift.tt/2xgIWzx" alt="" width="1024" height="537" /></a></p> <p style="text-align: justify;">फोन में 13 + 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12, 999 रूपये है तो वहीं 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको और 2000 रूपये देने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Motorola G5S Plus (13,999)</strong></p> <p style="text-align: justify;">मोटोरोला जी5एस प्लस स्नैपड्रैग्न 625 SoC 4 जीबी और 64 जीबी रैम के साथ आएगा. फोन के दोनों तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में एंड्रॉयड नॉगट दिया गया है तो वहीं जल्द ही फोन में ओरियो अपडेट भी मिलेगा. फोन में 5.5 इंच का फुल HD स्क्रीन दिया गया है जिसका एस्सपेक्ट रेशियो 16:9 है. फोन के अगर कीमत की बात करें तो फोन को आप 13, 999 रूपये में पा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/27110410/DWE2YpTWkAA0mh8.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-870893" src="https://ift.tt/2sdrd7j" alt="" width="800" height="531" /></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Honor 7X (Rs 12,999)</strong></p> <p style="text-align: justify;">हॉनर बेजेललेस डिस्प्ले के साथ इस फोन को पेश कर रहा है. हैंडसेंट में 5.93 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 2160 x 1080 पिक्सल है. फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ दिया गया है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/27110425/DeIl23eV4AAnYSA.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-870894" src="https://ift.tt/2IOItpO" alt="" width="800" height="600" /></a></p> <p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन में किरीन 659 SoC है जो 4 जीबी रैम और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं. फोन एंड्रॉयड नॉगट 7.0 पर काम करता है. वहीं अगर फोन की कीमत की बात करें तो फोन आपको 12,999 रूपये में मिल सकता है. हॉनर 7 एक्स एक बेहतरीन स्मार्टफोन है.</p>

from home https://ift.tt/2saJC4v

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home