Sunday, 27 May 2018

LIVE: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर PM मोदी ने किया रोड शो, अब ईस्टर्न पेरिफेरल का करेंगे उद्घाटन

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले फेज के उद्घाटन के बाद रोड-शो किया. इस मौके पर सड़क किनारे भारी संख्या में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. अब मोदी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं. 135 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे कुल 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इस एक्सप्रेसवे से हरियाणा में कुंडली और पलवल की दूरी अब चार घंटे से सिमटकर 72 मिनट रह जाएगी. मोदी आज यूपी के बागपत भी जाएंगे. जहां वह रैली को संबोधित करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">8.36 किलोमीटर लंबे( स्ट्रेच) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बनाने में 841.50 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसकी लंबाई निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू होकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा तक है और इसमें 14 लेन हैं. यह देश का का पहला राष्ट्रीय राजमार्ग है और इसमें कई विशेषताएं हैं, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी. इसमें दोनों तरफ 2.5 मीटर लंबे साइकिल ट्रेक आदि की सुविधा दी गई है.</p> <h3 style="text-align: center;"><strong>PM मोदी का रोड शो LIVE</strong></h3> <p style="text-align: left;"><strong>11:00 AM: </strong>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड-शो खत्म, अब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, 135 किलोमीटर लंबा है यह एक्सप्रेसवे.</p> <p style="text-align: left;"><strong>10:30 AM:</strong> जानकारी के मुताबिक, मिलिनीयम डिपो से दिल्ली गेट तक 7 प्वाइंट बनाए गए हैं. हर लोकसभा क्षेत्र का एक प्वाइंट है. दिल्ली बीजेपी के एक नेता के दावे के मुताबिक 50 हजार से कार्यकर्ता इन प्वाइंट्स पर खड़े हैं.</p> <p style="text-align: left;"><strong>10:22 AM: </strong>मोदी का रोड-शो शुरू, सड़क किनारे जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं का जुटा है हुजूम. <a href="http://abpnews.abplive.in/live-tv"><strong>रोड शो LIVE देखने के लिए यहां क्लिक करें</strong></a></p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">PM Narendra Modi holds road show after inauguration of first phase of Delhi-Meerut Expressway <a href="https://t.co/6C01TU2NBL">pic.twitter.com/6C01TU2NBL</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1000601715479986176?ref_src=twsrc%5Etfw">May 27, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: left;"><strong>10:22 AM: </strong>पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के मैप का जायजा लिया.</p> <p style="text-align: left;"><strong>10:20 AM: </strong>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Delhi: PM Narendra Modi inaugurates first phase of Delhi-Meerut Expressway. Union Minister Nitin Gadkari also present <a href="https://t.co/IAIpGGj2xs">pic.twitter.com/IAIpGGj2xs</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1000600356777152512?ref_src=twsrc%5Etfw">May 27, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: left;"><strong>10:15 AM:</strong> पीएम मोदी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.</p>

from home https://ift.tt/2GT3eid

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home