Sunday, 27 May 2018

दिल्ली में सबसे गर्म रहा आज का दिन, पारा 45 डिग्री पहुंचा

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> राष्ट्रीय राजधानी में आज का दिन अभी तक के सबसे गर्म दिनों के तौर पर दर्ज किया गया. यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक अगले दो दिनों में भी इस झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.अधिकारी ने बताया कि शहर में आज अभी तक का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के सामान्य तापमान से पांच डिग्री ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज का तापमान पिछले तीन सालों का अधिकतम तापमान था. 25 मई, 2015 को अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया था. अधिकारी ने बताया, “अगले दो दिनों में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है और गर्म हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा.” ह्यूमिडिटी का स्तर घट कर 27 प्रतिशत दर्ज किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम वैज्ञानिकों ने कल आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान किया है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.</p>

from india-news https://ift.tt/2LvH0GI

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home