आज से इंडिगो में सफर करना पड़ेगा महंगा, देना होगा 400 रुपये तक फ्यूल सरचार्ज
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने विमान फ्यूल की बढ़ती कीमतों के बोझ को कम करने के लिए घरेलू मार्गों पर 400 रुपये प्रति यात्री तक का फ्यूल सरचार्ज लगाने की घोषणा की है. कंपनी के इस कदम से किराए में वृद्धि होगी. इंडिगो पहली कंपनी है जिसने विमान फ्यूल की बढ़ी कीमतों का बोझ यात्रियों पर डालने की घोषणा की है.</p> <p style="text-align: justify;">कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि तेल और विमान फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में तेजी को देखते हुए उसने 30 मई से फिर से फ्यूल सरचार्ज शुरू करने का निर्णय लिया है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके तहत एक हजार किलोमीटर के हवाई मार्ग के हर टिकट पर 200 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा जबकि एक हजार किलोमीटर से लंबे मार्ग पर 4,00 रुपये का शुल्क लगेगा.</p> <p style="text-align: justify;">कंपनी ने कहा कि फ्यूल सरचार्ज के रूप में हवाई किराए में मामूली वृद्धि से हवाई यातायात की मांग पर कोई अहम प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/petrol-60-paise-and-diesel-56-paise-cheaper-on-day-17th-873424">कर्नाटक चुनाव के बाद पहली बार मिली थोड़ी राहत, 17वें दिन पेट्रोल 60 पैसे तो डीजल 56 पैसे सस्ता </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/banks-to-be-closed-for-next-2-days-employees-set-to-go-on-strike-873428">आज से दो दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/weather-updates-heavy-rainfall-in-karnataka-heat-waves-continue-in-north-india-873430">मौसम: कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश से हाल बेहाल, उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी</a></strong></p>
from india-news https://ift.tt/2H293tF
Labels: India, india-news
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home