Tuesday, 29 May 2018

16वें दिन भी पेट्रोल महंगा, दिल्ली में 16 पैसे बढ़कर ₹78.43 तो मुंबई में ₹86.24 प्रति लीटर पहुंचा

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 16वें दिन भी बढ़े हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में दाम 78.43 रुपए प्रति लीटर रहा. डायनैमिक प्राइसिंग सिस्टम दोबारा 14 मई को अमल में लाए जाने के बाद से रोजाना आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम में संशोधन किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश के चार महानगरों में पेट्रोल के दाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 81 रुपए 06 पैसे, मुंबई में 86 रुपए 24 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2kzOpIx" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पड़ोसी देशों में सस्ते पेट्रोल-डीजल ने देश में बढ़ाई तस्करी, खुले आम चल रहा है धंधा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश के चार महानगरों में डीजल के दाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में डीजल 69 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 71 रुपए 86 पैसे, मुंबई में 73 रुपए 79 पैसे और चेन्नई में 73 रुपए 18 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दाम बढ़ने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि घरेलू बाजार में तेल के दाम में बढ़ोतरी मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के कारण होती है, क्योंकि कच्चे तेल का दाम ऊंचा होने से आयात महंगा हो जाता है. लेकिन, पिछले सप्ताह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में करीब चार से पांच डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखी है और बेंट्र क्रूड की कीमत इस समय 76 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2seuT8I" target="_blank" rel="noopener noreferrer">ABP न्यूज़ की रिसर्च: यही हालात रहे तो 29 जुलाई को मुंबई में ₹100 प्रति लीटर बिकेगा पेट्रोल</a></strong></p> <strong>क्या कहती है पेट्रोल के दामों पर एबीपी न्यूज़ की रिसर्च</strong> <p style="text-align: justify;">मुंबई में 13 मई को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 48 पैसे थी. जबकि आज 29 मई को 86.24 रुपए प्रति लीटर है. यानी पिछले 16 दिनों के भीतर पेट्रोल तीन रुपए 60 पैसे महंगा हुआ है. मतलब रोजाना औसतन 22 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़े हैं. अगर इसी दर से पेट्रोल के दाम बढ़ते गए तो अगले 59 दिनों यानी 29 जुलाई को मुंबई में पेट्रोल के दाम शतक मार देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक लीटर पर </strong><strong>40 </strong><strong>रुपए टैक्स वसूल रही है सरकार</strong></p> सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 40 रुपए टैक्स वसूल रही है. अभी डीलर एक लीटर पेट्रोल 37.65 रुपए में खरीद रहा है. इसपर वह तीन रुपए 63 पैसे कमीशन वसूल रहा है. 19 रुपए 48 पैसे इसपर एक्साइड ड्यूटी लग रही है और 16 रुपए 41 पैसे वैट वसूला जा रहा है. ऐसे में एक लीटर पेट्रोल पर 39 रुपए 52 पैसे टैक्स वसूला जा रहा है. <strong>वीडियो देखें- </strong> <strong>पड़ोसी देशों में सस्ते पेट्रोल-डीजल ने देश में बढ़ाई तस्करी</strong> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LEJH8H" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from india-news https://ift.tt/2ISqj6E

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home