
बिहार के सीतामढ़ी ज़िले के एक युवक के साथ फिल्म बनाने के आॅफर को लेकर ठगी का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं यह युवक कास्टिंग काउच का शिकार भी हुआ है. कहानी इस तरह है कि ज़िले का एक युवक आकाश कुमार उर्फ सूरज सोशल मीडिया के ज़रिये एक फिल्म निर्माता अनीश राव के संपर्क में आया. सूरज का इस निर्माता ने फिल्म में काम करने का आॅफर दिया और रोज़ाना 5 हज़ार रुपये का मेहनताना देने की बात भी हुई. मुंबई जाने के बाद उस निर्माता ने सूरज से पैसों की मांग की. अनुबंध करने की आड़ में उसने 15 लाख रुपये मांगे. सूरज घर लौटकर आया और अपने करियर के बारे में जब परिवार से बात की तो परिवार ने इस रकम का बंदोबस्त करने के लिए हामी भरी. इसके बाद सूरज के साथ हुई ठगी. कैसे लुट गए सूरज के लाखों रुपये? कैसे हुआ कास्टिंग काउच का धोखा? पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2KY6qLZ
Labels: crime, Latest News क्राइम News18 हिंदी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home