
बिहार के दरभंगा ज़िले में अंधविश्वास के चलते हत्या जैसे संगीन जुर्म को अंजाम देने का मामला सामने आया है. एक 80 साल की बुज़ुर्ग महिला अकेली रहती थी. उसका बेटा एक सड़क हादसे में गुज़र चुका है और उसकी बहू की भी बीमारी से मौत हो चुकी है. उसका पोता दिल्ली में रोज़गार करता है. इस बुज़ुर्ग महिला पर जादू—टोना करने का आरोप लगाया जाता रहा. उनके पड़ोसियों का कहना था कि उनके घर की बच्ची अक्सर बीमार इसलिए रहती थी कि यह बुज़ुर्ग डायन थी और आंगन में लगे केले के पेड़ पर भूत प्रेतों को रखती थी. इसी आरोप के चलते एक पड़ोसी ने इस बुज़ुर्ग महिला की नृशंस हत्या कर दी. कैसे की गई हत्या? क्या थी पूरी कहानी? जानने के लिए देखें तफ्तीश.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2IVrh1V
Labels: crime, Latest News क्राइम News18 हिंदी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home