Sunday 22 April 2018

अगर आपका देशभर के किसी भी बैंक में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है।in

अगर आपका देशभर के किसी भी बैंक में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, RBI ने शुक्रवार देर रात एक सर्कुलर जारी किया है।

अगर आपने भी बैंक में जाकर अपना केवाईसी फॉर्म अभी तक जमा नहीं किया है तो आपका खाता सीज किया जा सकता है।  RBI ने शुक्रवार देर रात जारी सर्कुलर में कहा कि आधार को अनिवार्य करने का फैसला सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय के अनुरूप लागू होगा।

अभी तक केवाईसी गाइडलाइन के तहत निवास प्रमाण पत्र के लिए सरकारी दस्तावेज, पैन और खाताधारक का नवीनतम फोटो लगाना होता है। लेकिन केवाईसी की संशोधित गाइडलाइन के संबंध में आरबीआई ने कहा है कि ग्राहकों से आधार नंबर के साथ पैन या फॉर्म 60 लेना बैंक के लिए अनिवार्य होगा। उन सभी ग्राहकों को आधार देना अनिवार्य होगा जो इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

सूत्रों का कहना है कि इससे बैंकिंग सेवाओं के लिए विश्वास का माहौल बनेगा। आरबीआइ ने निवास और पहचान के प्रमाण के लिए दूसरे दस्तावेज लेने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। हालांकि जम्मू कश्मीर, असम और मेघालय के निवासियों के मामले में आधार या इसके लिए आवेदन करने का प्रमाण नहीं दिया जाता है तो बैंक केवाईसी के दूसरे दस्तावेज मांग सकते हैं। इन सरकारी दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, नरेगा का जॉब कार्ड और नेशनल पॉपूलेशन रजिस्टर का पत्र भी शामिल है।

रिजर्व बैंक का कहना है कि अनिवासी खाताधारकों से आधार नहीं मांगा जाएगा। ये लोग आधार में आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। इन लोगों को पैन नंबर के साथ दूसरे दस्तावेज ही देने होंगे। इन दस्तावेजों में बिजली, पानी, टेलीफोन, पोस्टपेड मोबाइल के बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद, पेंशन या फेमिली पेंशन ऑर्डर और सरकारी विभागों का आवासन आवंटन पत्र भी शामिल हो सकता है। आरबीआई के अनुसार प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग (पीएमएल) रूल्स जून 2017 में हुए थे। इसी के तहत केवाईसी गाइडलाइन में बदलाव किया गया है।

Thursday 19 April 2018

इस शख्स ने 20 सालों से छिपा रखा था चेहरा, पर्दा हटते ही सामने आई खौफनाक सच्चाई

कई बार इंसान बड़े हादसे को शिकार हो जाता है जो जिंदगी भर भूल नहीं पाता। कुछ ऐसा ही बांग्लादेश के हश्मोत अली के साथ हुआ। हश्मोत अली पर 20 साल पहले बाघ ने कुछ इस तरह हमला किया की उसका पूरा चेहरा ही खराब हो गया लेकिन साल 2016 में उसने पहली बार अपना चेहरा दुनिया को दिखाया, ताकि लोग उनकी प्लास्टिक सर्जरी में मदद कर सके।

बाघ ने किया था हमला
आप सोच रहे होंगे कि ये हमला कैसे हुआ और हुआ भी तो आखिर इस शख्‍स का सिर्फ चेहरा ही क्‍यों खराब हुआ? ऐसे कई सवाल आपके मन में आ रहे होंगे। 20 साल पहले जब वो अपने घर से दोस्तों के साथ शहद इकठ्ठा करने जंगल में गया था तब हाश्मोत के ऊपर बाघ ने तब हमला किया था। बाघ ने जब हमला किया तब हश्मोत अपनी नाव में सो रहा था।  बाघ ने अपना पंजा सीधे हाश्मोत के मुंह पर मारा और उस हिस्से के मांस को चेहरे से अलग कर दिया। इस हमले के बाद हश्मोत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी जान तो बच गई , लेकिन उसका चेहरा बुरी तरह बिगड़ गया।  इस हादसे की वजह से हाश्मोत ने 20 साल तक हाश्मोत ने अपना चेहरा दुनिया से छिपाकर रखा था।


मछली बेचकर अपना घर चलाता है हश्मोत
हश्मोत 3 बच्चों का बाप है और मछली बेचकर अपना घर चलाता है। इस भयानक चेहरे की वजह से अब हाश्मोत की बेटी के रिश्ते में रोड़ा बन रहा है। इसलिए अब साल 2016 में उसने पहली बार अपना चेहरा दुनिया को दिखाया, ताकि लोग उनकी प्लास्टिक सर्जरी में मदद कर सकें।


Facebook से अब करें अपना मोबाइल नंबर रीचार्ज, जानें पूरा तरीका

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में अपने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए चुपचाप एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है। इस फीचर को इस्तेमाल कर यूजर्स अब विभिन्न मोबाइल ऑपरेटर्स के प्रीपेड मोबाइल नंबर्स को रीचार्ज कर सकते हैं। यह नया फीचर अभी सिर्फ प्रीपेड और ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इस फीचर को आईफोन यूजर्स और डेस्कटॉप साइट पर भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा,भविष्य में पोस्टपेड नंबर्स के बिल का भुगतान भी इस फीचर का इस्तेमाल कर किया जा सकेगा।

अगर आप सोच रहे हैं कि इस नए फीचर को इस्तेमाल कैसे करें, तो आइये जानें। फेसबुक का इस्तेमाल कर मोबाइल नंबर को रीचार्ज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

1. नोटिफिकेशंस के पास दिख रहे तीन हॉरिज़ॉन्टल लाइन बटन पर टैप करें।

2.'Mobile Recharge' के विकल्प को ढूंढें। अगर आपको यह लिस्ट में नहीं दिख रहा है तो 'See More' पर टैप करें।

3. अब आपको स्क्रीन पर एक मेसेज दिखेगा, जिस पर 'Choose a plan and pay with your debit or credit card, its fast, secure and free' लिखा होगा। अब 'Recharge Now'पर टैप करें।

4.'Mobile Recharge' स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर डालें।

5. फेसबुक अपने आप आपके टेलिकॉम ऑपरेटर का पता लगा लेगी, लेकिन आप ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर इसे बदल भी सकते हैं। यहां आपको एयरटेल, बीएसएनएल, आइडिया, जियो, एमटीएनएल दिल्ली, एमटीएनएल मुंबई, टाटा डोकोमो, टेलिनॉर और वोडाफोन जैसे विकल्प मिलेंगे।

6. रीचार्ज अमाउंट एंटर करें। अगर आपको प्लान की सही जानकारी नहीं है तो 'Browse Plans' पर टैप करें।

7. अब आपको कई सारे प्लान दिख जाएंगे। ये प्लान फुल टॉक टाइम, 3जी मोबाइल डेटा, स्पेशल टैरिफ वाउचर, टॉपअप, एमएमएस आदि से जुड़े होंगे। आप जिस प्लान को खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।

8. 'Review Order पर टैप करें।

9. अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल डालें, जिसमें कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सिक्योरिटी कोड (CVV नंबर) जैसी जानकारी शामिल रहती है।


10.'Place Order' पर टैप करें।

11. वन टाइम पासवर्ड एंटर करें और इसके बाद आपका रीचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा।

गर्म पानी में ये चीज डालकर पी लो कमर 40 से 32 हो जायेगी


नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे चैनल में स्वागत है। आज हम बात करने वाले हैं की कैसे आप अपनी कमर को 40 से 32 कर सकते हैं। अगर आप नीबू के छिलकों के काढ़े के साथ एक चमच अद्रक का रस लेने से पेट और कमर की चर्बी कुछ ही दिनों में कम हो जाती है। तो आए जानते हैं की इस का उपयोग कैसे करना होगा।

आज लगभग हर कोई अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान है। अपना वजन कम करने के लिये लोग काफी पैसा खर्च करते है। लेकिन फिर भी उनको इसका कोई फाईदा नही होता है। अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं और पेट का मोटापा कम करना चाहते हैं तो आज हम आप को बताने जा रहे है एक एसी घरेलू ड्रिंक के बारे में जिस की मद्द से बिना डाइटिंग और मेहनत के आप अपना मोटापा कम कर सकते हैं।

तो चलिये जनते हैं क्या है घरेलू नुस्खा और इसे बनाने के लिये क्या है आवश्यक सामग्री वह नोट कर लीजिए।

सबसे पहले आप 5 नीबू के रस निकले हुए छिलके, 1 चमच अद्रक का रस

इसको बनाने की विधि:

इस घरेलू नुस्खे को तयार करने के लिये सब से पहले एक लीटर पानी को गर्म होने के लिये रख दीजिये और गर्म होने के बाद उसमें 5 नीबू के छेलकों को डाल कर अच्छे से 10 मिनट के लिये उबाल लेना है और उसके नीबू के छेलकों को बाहर निकाल लेना है। उसके बाद एक चमच अदरक के रस को अच्छे से मिला लेना है। इस प्रकार से आपका नुस्खा तयार हो जाएगा।

सेवन कैसे करें:

अब इस का सेवन केसे करना यह जनना भी वहुत जरुरी है। आपको खाली पेट आध्धा गिलास इस पानी का सेवन करना है। आपको कम से कम 1 घंटे तक कुछ नहीं खाना है और बचा हुआ आध्धा पानी आपको रात को सोने से पहले सेवन कर लेना है। पर याद रहे रात को बचे आध्धा गिलास इस पानी को अच्छे से गर्म करके पीना है। अगर आप इस का सेवन करते है तो आप का मोटापा बहुत ही तेजी से कम होने लगेगा ।