Monday 17 September 2018

Xiaomi के अब सेटिंग्स एप भी यूजर्स को देखने को मिल रहें हैं विज्ञापन

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> शाओमी का MIUI कस्टम ROM काफी यूजर्स के जरिए पसंद किया गया है. जहां कई लोगों का इसका यूआई आसान और चलाने में लाइट लगा. शाओमी का ये वर्जन बेस्ट ऑप्शन के रुप में उपलब्ध है. लेकिन अब शाओमी ने कुछ ऐसा कर दिया है जो कई यूजर्स को पसंद आनेवाला नहीं है इसमें वो विज्ञापन शामिल है जो आपको UI चलाते समय मिल जाएंगे. तो वहीं रेडडिट यूजर ने भी सेटिंग्स एप में इन विज्ञापनों को देखा.</p> <p style="text-align: justify;">यूजर u/chootingfeng ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जहां सेटिंग्स में एड्स को देखा गया. यूजर शाओमी मी और मैक्स 2 और शाओमी मी नोट एलटीई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा था. शाओमी इन विज्ञापनों को फोन के यूआई और सिस्टम एप में दिखा रहा है. तो वहीं सेटिंग्स की अगर बात की जाए तो ये फोन का एक ऐसा हिस्सा होता है जहां से सारे अहम काम किए जाते हैं और अगर यहीं पर एड दिखने लगे तो आप समझ सकते हैं कि यूजर पर क्या बीत रही होगी.</p> [caption id="attachment_966405" align="alignnone" width="500"]<a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/17052808/xiaomi-settings-ad.jpg"><img class="wp-image-966405 size-full" src="https://ift.tt/2xoxJdk" alt="" width="500" height="889" /></a> Source: u/chootingfeng[/caption] <p style="text-align: justify;">विज्ञापन मी ब्राउजर, मी फाइल मैनेजर, मी म्यूजिक और दूसरे सिस्टम एप पर मौजूद है. लेकिन इन्हें न तो हटाया जा सकता है और न ही इसके लिए कुछ और ऑप्शन हैं. यूजर जैसे ही सेटिंग खोलता है उसके पास विज्ञापन को देखने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है. इससे एक बात तो तय है कि आपने स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के लिए पैसे दिए हैं न तो एड देखने के लिए.</p> <p style="text-align: justify;">कई यूजर्स अब इस बात पर बहस कर रहे हैं कि इसलिए शाओमी के स्मार्टफोन्स की कीमत कम है जहां आप विज्ञापन को देखने और उसे नजरअंदाज करना जानते हैं. वहीं यूजर्स का ये भी मानना है कि कोई और ब्रैंड इस तरीके की चीजे नहीं करता है. शाओमी के कई सिस्टम एप्स में आप इन एड्स को ऑफ कर सकते हैं लेकिन कई सारे स्मार्टफोन्स में ऐसा करना मुमकिन नहीं है.</p>

from home https://ift.tt/2NkUmdi

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home