Monday 17 September 2018

PNB घोटाला: नीरव मोदी को भारत भेजने पर लंदन का अड़ंगा, मांगे और सबूत

<strong>नई दिल्ली:</strong> पीएनबी घोटाले में आरोपी और उद्योगपति नीरव मोदी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. भारत ने लंदन प्रशासन से भगोड़े नीरव मोदी को वापस भेजने का आग्रह किया था. इसके लिए भारत सरकार ने कई दस्तावेज भी दिए थे. लेकिन अब लंदन प्रशासन ने भारत से और सबूत देने को कहा है. लंदन प्रशासन ने भारत के सामने 3 शर्तें रखी हैं और 18 स्पष्टीकरण मांगे हैं. सबूत के मामले में बड़ा पेंच ये है कि अगर भारत लंदन को सारे सबूत दे देगा तो यहां से यह सबूत बिना अदालत में पेश हुए नीरव मोदी तक भी पहुंच जाएंगे. <strong>क्या स्पष्टीकरण मांगे लंदन प्रशासन ने?</strong> लंदन प्रशासन की ओर से भारत सरकार को कहा गया है कि आपने हमें जो जानकारी दी है उसके मुताबिक फर्जी लैटर आफ अंडरटेकिग फरवरी 2017 से मई 2017 तक और जनवरी 2018 के हैं. धोखाधडी का कार्यकाल क्या है? इसके साथ ही यह लंदन में नीरव मोदी की तमाम संपत्ति को लेकर भी जानकारी मांगी है. <strong>भारत को झटका कैसे?</strong> जब भारत सरकार लंदन को नीरव मोदी से जुड़े दस्तावेज सौंपेगा तब शर्त के मुताबिक लंदन प्रशासन इन दस्तावेजों को नीरव मोदी के साथ साझा करेगा. ऐसी सूरत में नीरव मोदी को अपने बचाव के लिए पूरा समय और जानकारी मिल जाएगी. नीरव मोदी वाले मामले में लंदन प्रशासन ने भी एंटीगा सरकार जैसा रुख अपना लिया है. <strong>भारत ने क्या कहा?</strong> भारत सरकार की ओर लंदन प्रशासन को अभी तक कर कोई जवाब नहीं दिया गया है. भारतीय एजेंसियां अभी इस पर काम कर रही हैं. एजेंसियां लंदन में हवाला दे सकती हैं कि नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है.

from home https://ift.tt/2xrWgOs

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home