Saturday 8 September 2018

दूसरे देश में होते मोदी तो देना पड़ता इस्तीफा: कपिल सिब्बल

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह दूसरे देश में होते तो उनको इस्तीफा देना पड़ता. अपनी पुस्तक <strong>‘शेड्स ऑफ ट्रुथ’</strong> के विमोचन के मौके पर सिब्बल ने कहा, ‘‘महान नेता (मोदी) ने हमें नोटबंदी दी जिससे हमने जीडीपी का 1.5 हिस्सा गंवा दिया. अगर वो किसी दूसरे देश में होते तो उनको इस्तीफा देना पड़ता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से जीएसटी को लागू किया गया उससे बहुत नुकसान हुआ. जीएसटी को बहुत ही हड़बड़ाहट में लागू किया गया है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी लगाती थी पॉलिसी पैरालिसिस का आरोप</strong> सिब्बल ने कहा, ‘‘वो (मोदी) हम पर पॉलिसी पैरालिसिस का आरोप लगाते थे, लेकिन यही पॉलिसी पैरालिसिस 8.2 फीसदी की औसत जीडीपी लेकर आई जो भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ. आप सोचिए कि आज कोई पॉलिसी पैरालिसिस नहीं है, लेकिन अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति है?’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मनमोहन सिंह भी थे मौजूद</strong> वहीं, इस कार्यक्रम में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी नरेंद्र मोदी सरकार को नोटबंदी और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर लताड़ा. उन्‍होंने कहा कि सरकार 2014 में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई है.</p> <p style="text-align: justify;">पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा इस सरकार में किसान और नौजवान परेशान हैं तो दलितों एवं अल्पसंख्यको में असुरक्षा का माहौल है. उन्होंने कहा, 'देश में कृषि संकट है. किसान परेशान हैं और आंदोलन कर रहे हैं. युवा दो करोड़ रुपये नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं.' सरकार की विदेशी नीति पर तंज करते हुए कहा, पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध बहुत खराब हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मनमोहन सिंह ने कपिल सिब्बल की लिखी किताब की सराहना करते हुए कहा, "यह पुस्तक अच्छी तरह शोध करने के बाद ही लिखी गई है. यह पुस्तक मोदी सरकार का समग्र विश्लेषण है. यह सरकार की नाकामियों को बताती है. सरकार ने जो वादे किए, पूरे नहीं किये."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी देखें</strong></p> <p style="text-align: justify;">मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड । दाऊद पर और कसेगा शिकंजा</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2M9vRKH" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2Qeq3Th

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home