Saturday 8 September 2018

2019 चुनाव: अपने प्लान के तहत 2.5 लाख ‘ब्लॉक प्रमुखों’ को नियुक्त करेगी 'आप'

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के ‘पन्ना प्रमुख’ मॉडल की तर्ज पर आम आदमी पार्टी (आप) ने 2019 लोकसभा चुनावों में मतदाताओं से सीधे संपर्क साधने के लिए 2.5 लाख ‘ब्लॉक प्रमुख’ नियुक्त करने की योजना बनाई है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में यह प्रमुख 25,000 मतदान केंद्रों को कवर करेंगे. इनकी नियुक्ती नवंबर तक पूरी होने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में सात में से पांच लोकसभा सीटों के प्रभारी नेताओं के नामों की घोषणा आप पहले ही कर चुकी है. उनके आधिकारिक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन उन्होंने चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. गोपाल राय ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख लोकसभा चुनाव लड़ने में पार्टी की नीति का प्रमुख हिस्सा होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि आज दिल्ली से सटे नोएडा में आम आदमी पार्टी की जन अधिकार रैली है. रैली में पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिंहा और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा शामिल होंगे. नोएडा के सेक्टर 46 में दोपहर 3:00 बजे इस रैली का आयोजन है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी देखें</strong></p> <p style="text-align: justify;">मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड । दाऊद पर और कसेगा शिकंजा</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2M9vRKH" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2Nta4Cp

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home