Friday 31 August 2018

अब Whatsapp देगा PNR स्टेट्स और ट्रेन के लाइव स्टेट्स की जानकारी

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: पहले जहां पीएनआर स्टेट्स पता करना एक कठिन काम था. रेलवे पूछताछ नंबर पर फोन लगाकर पीएनआर का पता लगाया जाता था. इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर पता किया जाता था. धीरे-धीरे इस काम को आसान बनाया गया. विभिन्न एप्स से पीएनआर का पता लगाना आसान हुआ. अब इस काम को और आसान बनाने के लिए व्हॉट्सएप का सहारा लिया जा सकता है. जी हां अब व्हॉट्सएप से पीएनआर स्टेट्स पता लगाया जा सकता है. कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से पीएनआर का पता लगा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है जरूरी बातें</strong></p> <p style="text-align: justify;">1 आपके फोन में व्हॉट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">2.इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए</p> <p style="text-align: justify;">3.आपके पास ट्रेन नंबर और पीएनआर नंबर होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह पता करें पीएनआर स्टेट्स चेक</strong></p> <p style="text-align: justify;">1.स्मार्टफोन में डायलर एप खोलें.</p> <p style="text-align: justify;">2. डायलर एप खोलने के बाद 7349389104 नंबर कॉन्टेक्ट में सेव करें.(यह नंबर मेकमायट्रिप का ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर है)</p> <p style="text-align: justify;">3 नंबर सेव करने के बाद व्हाट्सएप खोलें और कॉन्टेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें.</p> <p style="text-align: justify;">4. सेव किए गए नंबर को सर्च करें और टैप करके चैट विंडो पर जाएं.</p> <p style="text-align: justify;">5. ट्रेन का लाइव स्टेट्स चेक करने के लिए ट्रेन नंबर सेंड करें.</p> <p style="text-align: justify;">6. पीएनआर स्टेट्स जानने के लिए पीएनआर नंबर सेंड करें.</p> <p style="text-align: justify;">7. थोड़ी देर में आपको मेकमायट्रिप ट्रेन का लाइव स्टेट्स और पीएनआर स्टेट्स भेज देगा.</p> <p style="text-align: justify;">इस तरह आप बड़ी आसानी से ट्रेन का लाइव स्टेट्स और पीएनआर स्टेट्स पता लगाया जा सकता है.</p>

from home https://ift.tt/2ookRjh

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home