Sunday 19 August 2018

LIVE: हरिद्वार में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा शुरू, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ हैं मौजूद

<p style="text-align: justify;"><strong>हरिद्वार:</strong> पूर्व प्रधानमंत्री <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/atal-bihari-vajpayee"><strong>अटल बिहारी वाजपेयी</strong></a> की अस्थियां देश भर की कई नदियों में विसर्जित की जाएंगी और इसकी शुरुआत आज हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाह के साथ हो रही है. इससे पहले अस्थि विसर्जन यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई बीजेपी के नेता शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अस्थियों को लेकर जुलूस शांति कुंज आश्रम हरिद्वार से शुरू हो चुका है. जो पांच किलोमीटर की यात्रा तय कर हर की पौड़ी घाट पहुंचेगा जहां अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को आज सुबह स्मृति स्थल से उनकी दत्तक पुत्री नमिता और नातिन निहारिका ने एकत्र किया, जिसको लेकर वे हरिद्वार पहुंची.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>LIVE UPDATES on Vajpayees asthi visarjan Yatra</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>12:00 PM: </strong>हरिद्वार में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा शुरू. अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ हैं मौजूद. पांच किलोमीटर तक की होगी यात्रा.<strong><code></code></strong></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">गंगा में विलीन होंगे अलट बिहारी वाजपेयी, अस्थि कलश यात्रा LIVE <a href="https://t.co/OZfZru4OKM">https://t.co/OZfZru4OKM</a></p> — ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) <a href="https://twitter.com/abpnewshindi/status/1031067196212961280?ref_src=twsrc%5Etfw">August 19, 2018</a></blockquote> स्वतंत्र भारत के करिश्माई नेताओं में शामिल वाजपेयी का निधन वृहस्पतिवार को 93 वर्ष की उम्र में हो गया था. नई दिल्ली के राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

from home https://ift.tt/2MWWIe1

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home