Sunday 19 August 2018

वाजपेयी के निधन के बाद क्या हंस रहे थे पीएम मोदी, वायरल हो रही है ये तस्वीर, जानें सच क्या है?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong><strong>:</strong> पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनसे जुड़े दावों की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर अटल बिहारी की मृत्यु के बाद की अलग-अलग तस्वीरें पेश की जा रही हैं. इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें पीएम मोदी डॉक्टरों से बात कर रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं. जानें सच क्या है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या दावा है</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टरों से बात करते नजर आ रहे हैं. दावा है, ‘’ये तस्वीर AIIMS अस्पताल के अंदर की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर फैली ये मुस्कुराहट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद की है. दावे के मुताबिक जहां देश पूर्व प्रधानमंत्री की मौत से दुख में डूबा हुआ था वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री के चेहरे पर किसी तरह की शिकन तक नहीं दिख रही थी.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पड़ताल में क्या सामने आया</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">ABP न्यूज की वायरल सच टीम ने तस्वीर की पड़ताल में पाया कि पीएम मोदी की ये तस्वीर AIIMS के अंदर की ही है. हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी का AIIMS  वाला वीडियो मौजूद था. हमने तस्वीर को अपने पास मौजूद वीडियो से मिलाया तो सामने आया कि दोनों में प्रधानमंत्री के कपड़े हूबहू एक से हैं. तस्वीर और वीडियों में मौजूद कुछ किरदार भी मिल रहे हैं. मसलन सुरक्षाकर्मी भी. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के देहांत के बाद मुस्कुरा रहे थे.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2MXfcuW" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <p style="text-align: justify;"><strong>सच क्या है</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">हमने प्रधानमंत्री के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान आने और जाने के वक्त के बारे में पता किया तो इस दावे को झूठा साबित करने वाला सच सामने आ गया. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी से मिलकर दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर AIIMS से बाहर निकले थे, जबकि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की घोषणा शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुई थी. यानि अटल जी के देहांत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अस्पताल में मौजूद ही नहीं थे. <strong>लिहाजा देहांत के बाद हंसी का दावा झूठा है.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/18212021/modi-aiims-2.jpg"><img class="aligncenter wp-image-942817 size-full" src="https://ift.tt/2vVBpTH" alt="" width="720" height="576" /></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2L6sgwu" target="_blank" rel="noopener noreferrer">केरल बाढ़: 357 लोगों की मौत, 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2Mxqnh7" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अभी लोकसभा चुनाव हों तो एनडीए की वापसी लेकिन बीजेपी को अपने दम पर नहीं मिलेगा बहुमत-सर्वे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2N1CujG" target="_blank" rel="noopener noreferrer">सिद्धू को लेकर BJP ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, पूछा- क्या उन्हें सस्पेंड करेंगे?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2OLLZnw" target="_blank" rel="noopener noreferrer">केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए एक महीने का वेतन देंगे कांग्रेस के सांसद, विधायकः राहुल गांधी</a></strong></p>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home