Friday 24 August 2018

एमपी: 'तुम क्या समझते हो सीएम मेरे साले हैं' धौंस के बाद पुलिस ने बिना चालान छोड़ा

<p style="text-align: justify;"><strong>भोपाल:</strong> चुनाव आयोग के आदेश पर भोपाल पुलिस गाड़ियों में लगे अवैध हूटर की चेकिंग कर रही है. पहले दिन ही जेल रोड पर चेकिंग के दौरान रसूकदारों ने पुलिस से अभद्रता कर दी. गाडी के कागज मांगने पर एक शख्स ने खुद को सीएम शिवराज सिंह चौहान का जीजा बताते हुए ना सिर्फ पुलिसकर्मियों को दी धमकी दी बल्कि अपशब्द भी कहे. इस हंगामे की खबर मिलने के बाद भी आला अफसर मौके पर नहीं पहुंचे.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a>: Man claiming to be a brother in law of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan created ruckus near Vidhan Sabha in Bhopal, when stopped by Police over a traffic violation.(23.8.18.) <a href="https://twitter.com/hashtag/MadhyaPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MadhyaPradesh</a> <a href="https://t.co/AQ057y7fGI">pic.twitter.com/AQ057y7fGI</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1032861751186882561?ref_src=twsrc%5Etfw">August 24, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>युवक को बिना चालान छोड़ा गया, जांच बैठाई गई</strong> इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है कि आरोपी युवक को बिना कार्रवाई के ही पुलिस ने छोड़ दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरे मामले पर जांच बिठाई गई है. मौके पर मौजूद पुलिस वालों और अन्य लोगों ने हंगमा कर रहे युवक का वीडियो भी बनाया. वीडियो में युवक कह रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरे साले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुख्यमंत्री बोले- मेरी करोड़ों बहने हैं, मैं सबका साला</strong> इस मामले पर जब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने अनोखा बयान दिया. उन्होंने कहा, "मेरी करोड़ों बहने हैं, मै बहुत लोगों का साला हूं. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है.''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Aisa hai ki meri croreon behene hain MP mein aur main bahut se logon ka saala hun. Kanoon apna kaam karega: MP CM Shivraj S Chouhan on a man claiming to be his brother-in-law created ruckus near Vidhan Sabha in Bhopal yesterday, when stopped by Police over a traffic violation <a href="https://t.co/zDqAWvy81I">pic.twitter.com/zDqAWvy81I</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1032863613659299841?ref_src=twsrc%5Etfw">August 24, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>धमकी देने वाला शख्स कौन है?</strong> हंगामा करने वाले शख्स का नाम राजेंद्र सिंह चौहान है और ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग मुख्यमंत्री के घर आयोजित किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी से ये लोग जा रहे थे उसका नंबर MP 17B 8040 है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.</p>

from home https://ift.tt/2wlXGtw

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home