Tuesday 28 August 2018

बिजनौर में बाढ़ का तांडव जारी, लगभग 2 दर्जन गांव जलमग्न

<p style="text-align: justify;"><strong>बिजनौर</strong>: उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में लगातार हो रही बारिश से गंगा और स्थानीय नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते बिजनौर के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. जलीलपुर इलाके के सलेमपुर, मीरापुर सीकरी, रायपुर खादर, जलालपुर, नारनोर, दतियाना आदि गांव में गंगा का पानी भर चुका है. वहीं अफजलगढ़ इलाके में बलैनी नदी का जलस्तर बढ़ने से आलमपुर गांवड़ी गांव के पास बना तटबंध ध्वस्त हो गया है. इसके चलते गांव में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है.</p> <p style="text-align: justify;">बिजनौर मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर रावली समेत लगभग आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा मंडावर इलाके में भी कई गांव में गंगा तांडव मचा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">हालात ये हैं घरों में कमर पानी भरा हुआ है. गांव की पक्की सड़कों पर नाव चल रही हैं. क्या घर क्या बाहर हर तरफ बस पानी ही पानी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत और बचाव अबियान चलाया जा रहा है. इसके लिए कई ट्रेंड नाविकों को लगाया गया है, बकायदा उनका रजिस्ट्रेशन भी किया गया है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2wgYvEA" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2LtpLoc

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home