Monday 2 July 2018

PNB घोटाला: इंटरपोल ने नीरव मोदी और उसके भाई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों का चूना लगा कर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके भाई निशाल मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इंटरपोल की नोटिस के बाद नीरव को गिरफ्तार किये जाने की संभावना बढ़ गई है. <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/nirav-modi"><strong>नीरव मोदी</strong></a> के फिलहाल ब्रिटेन में होने की खबर है. उसने ब्रिटेन की सरकार से राजनीतिक शरण मांगी है. भारत सरकार नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द कर चुकी है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Interpol has issued Red Corner Notice (RCN) against Nirav Modi's brother Nishal Modi and his company's executive Subhash Parab in connection with <a href="https://twitter.com/hashtag/PNBScamCase?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PNBScamCase</a>. Interpol has issued RCN against Nirav Modi as well.</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1013647047017353216?ref_src=twsrc%5Etfw">July 2, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">पिछले दिनों ईडी और सीबीआई की ओर से बार-बार पूछताछ के लिए समन किये जाने के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर सीबीआई ने इंटरपोल से नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किये जाने का आग्रह किया था. ध्यान रहे की इसी साल जनवरी में पीएनबी का घोटाला उजागर हुआ था. बैंक की ओर से सीबीआई में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद नीरव मोदी ने भारत छोड़ दिया था. इसके बाद नीरव की पत्नी अमी ने छह जनवरी को भारत छोड़ दिया और उसका मामा मेहुल चार जनवरी को भारत से फरार हो गया. अमी अमेरिकी नागरिक है.</p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई ने पीएनबी धोखाधड़ी की जांच के लिए जनवरी और मार्च के बीच तीन एफआईआर दर्ज की है. इन मामलों में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी 2011-17 के दौरान अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंटरटेकिंग (एलओयू) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) जारी करके की गई. घोटाले के बाद सीबीआई और ईडी ने देशभर से नीरव मोदी की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/robert-vadra-is-being-accused-to-divert-issue-from-mallya-and-nirav-modi-congress-899005">नीरव मोदी और माल्या से ध्यान भटकाने के लिए वाड्रा पर आरोप लगाया गया: कांग्रेस</a></strong></p>

from home https://ift.tt/2MHVZ06

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home