Friday 6 July 2018

J&K: शोपियां में आतंकियों ने अगवा करके पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की हत्या की

<p style="text-align: justify;"><strong>पुलवामा</strong><strong>:</strong>  जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने एक पुलिसवाले का अपहऱण कर हत्या कर दी है. शोपियां में वेहली काचडोगरा इलाके के रहने वाले पुलिस कर्मी जावेद अहमद डार को आतंकवादियों ने उस वक्त अगवा किया जब वे अपने घर के पास मेडिकल की दुकान में थे.</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों के मुताबिक, कुछ बंदूकधारी हमलावर जावेद अहमद के घर में घुसे थे. वहां नहीं मिलने पर आंतकी उन्हें पास की मेडिकल दुकान से उठाकर ले गए.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Jammu & Kashmir: Body of Policeman Javid Ahmad Dar has been found by locals at Kulgam's Pariwan. He was abducted by terrorists from a local medical shop in Shopian on July 5, More details awaited</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1015037989754474496?ref_src=twsrc%5Etfw">July 6, 2018</a></blockquote> <strong>जावेद अहमद डार का फाइल फोटो-</strong> <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/06010327/4.jpg"><img class="aligncenter wp-image-905843 size-full" src="https://ift.tt/2zfx9CO" alt="" width="720" height="576" /></a> <p style="text-align: justify;"><strong>14 </strong><strong>जून को आतंकियों ने की थी औरंगजेब की हत्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले 14 जून को भारतीय सेना के राइफलमैन औरंगजेब का शोपियां इलाके से ही आतंकवादियों ने अपहरण करके हत्या कर दी थी. उनका शव पुलवामा के गुस्सू गांव से बरामद हुआ था. आतंकवादियों ने औरंगजेब को तब अगवा कर लिया था जब वो ईद का त्योहार मनाने के लिए राजौरी में घर जा रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन थे औरंगजेब</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">औरंगजेब पुंछ जिले के रहने वाले थे और 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में पोस्टेड थे. शहीद जवान आतंकी समीर टाइगर को मार गिराने वाली सेना की टीम में शामिल भी रह चुके हैं. इसी साल 30 अप्रैल को सेना ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर और उसके साथी अकीब को मार गिराया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2KSGDFp" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पीएम पर हमले के खतरे के मद्देनजर बड़ा फैसला, नक्सलियों के मददगारों पर ईडी का शिकंजा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2u7hks9" target="_blank" rel="noopener noreferrer">लिंचिंग पर बिप्लब देब ने कहा- त्रिपुरा में है खुशी की लहर, आनंद लीजिए</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2zdnahk" target="_blank" rel="noopener noreferrer">सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या किसी को दूसरे धर्म के धार्मिक स्थानों में जाने की इजाज़त दी जा सकती है?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2tSxW7B" target="_blank" rel="noopener noreferrer">उज्जैन से जुड़े बुराड़ी मामले के तार, 1 नहीं 5 आत्माओं को मुक्ति दिलाना चाहता था ललित</a></strong></p>

from home https://ift.tt/2KO76ab

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home