Friday 6 July 2018

Happy Birthday: बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे रणवीर सिंह, हर किरदार से जीत लेते हैं दर्शकों का दिल

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>रणवीर सिंह उन अभिनेताओं में से हैं जो फिल्मों में ही नहीं बल्कि कहीं भी दिल खोलकर लोगों को इंटरटेन करते हैं. वो जहां भी जाते हैं मस्ती करते नज़र आते हैं. आज ये अभिनेता अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी साल 'पद्मावत' फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना बनाने वाले रणवीर बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. फिल्मों का क्रेज उनके अंदर इतना था कि उन्होंने अपना सरनेम भी हटा लिया. आज रणवीर सिंह के बर्थडे पर आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ ऐसी बातें जो आप नहीं जानते होंगे.</p> <strong>खुद को मम्माज बॉय' कहते हैं रणवीर</strong> रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई, 1985 को मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ. रणवीर के पिता का नाम जगजीत सिंह भावनानी, मम्मी अंजु भावनानी और बड़ी बहन रितिका भावनानी हैं. रणवीर के पिता बांद्रा बेस्ड रियल स्टेट के व्यापारी हैं. उनकी मम्मी परिवार की देखभाल करती हैं. रणवीर गर्व के साथ खुद को 'मम्माज बॉय' कहते हैं. <code></code> <blockquote class="instagram-media" style="background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 658px; padding: 0; width: calc(100% - 2px);" data-instgrm-captioned="" data-instgrm-permalink="https://ift.tt/2tsEyse" data-instgrm-version="8"> <div style="padding: 8px;"> <div style="background: #F8F8F8; line-height: 0; margin-top: 40px; padding: 62.513034410844625% 0; text-align: center; width: 100%;"></div> <p style="margin: 8px 0 0 0; padding: 0 4px;"><a style="color: #000; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px; text-decoration: none; word-wrap: break-word;" href="https://ift.tt/2tsEyse" target="_blank" rel="noopener noreferrer">Avant Garde Since 1985</a></p> <p style="color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px; margin-bottom: 0; margin-top: 8px; overflow: hidden; padding: 8px 0 7px; text-align: center; text-overflow: ellipsis; white-space: nowrap;">A post shared by <a style="color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px;" href="https://ift.tt/299lJ1q" target="_blank" rel="noopener noreferrer"> Ranveer Singh</a> (@ranveersingh) on <time style="font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px;" datetime="2018-06-24T06:08:55+00:00">Jun 23, 2018 at 11:08pm PDT</time></p> </div></blockquote> <strong>एडवरटाइजिंग में भी काम कर चुके हैं रणवीर</strong> रणवीर हमेशा से ही अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक्टिंग का ख्याल छोड़ लिखने की तरफ अपना ध्यान लगाया. रणवीर सिंह ने इंडियाना युनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन यूएसए से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है. रणवीर वहां थियेटर स्टूडेंट थे. रणवीर सिंह ने अपने नाम से भावनानी इसलिए हटा दिया, क्योंकि उन्हें लगता है इसके साथ उनका नाम बहुत लंबा था और फिल्म इंडस्ट्री में इस नाम के साथ उन्हें अधिक अहमियत नहीं मिलती. अभिनय के अलावा, रणवीर की रचनात्मक लेखन में भी खास रुचि थी और उन्होंने एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में कॉपी राइटर के तौर पर भी काम किया है. डिग्री प्राप्त कर भारत आने के बाद उन्होंने मुख्य किरदारों के लिए हिंदी फिल्म उद्योग में ऑडिशन देने शुरू किए. <strong>'बैंड बाजा बारात' से किया बॉलीवुड डेब्यू</strong> <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/06114518/maxresdefault-1.jpg"><img class="aligncenter size-full wp-image-906085" src="https://ift.tt/2m0iLF0" alt="" width="1280" height="800" /></a> रणवीर ने 2010 में यश राज फिल्म्स की नई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के लिए ऑडिशन दिया और भूमिका प्राप्त करने में सफल रहे. यह रोमांस कॉमेडी फिल्म शादियों के योजनाकारों पर आधारित थी. इसमें रणवीर ने दिल्ली के लड़के बिट्टू का किरदार निभाया था. इस फिल्म में रणवीर को उनकी भूमिका के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. <strong>अपने हर किरदार से जीता दर्शकों का दिल</strong> <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/06114602/ranveer-padmaavat-shared-upcoming-collage-character-images_e08b7bf4-ff4e-11e7-a2b4-180df2fa46c1.jpg"><img class="aligncenter size-full wp-image-906087" src="https://ift.tt/2u9OYgz" alt="" width="1280" height="800" /></a> रणवीर ने 16 साल पहले अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने 'बैंड बाजा बारात' (2010), 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' (2011), 'बॉम्बे टॉकीज' (2013), 'लुटेरा' (2013), 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' (2013), 'गुंडे' (2014), 'फाइंडिंग फैन्नी' (2014), 'किल दिल' (2014), 'हे ब्रो' (2015), 'दिल धड़कने दो' (2015), 'बाजीराव मस्तानी' (2015), 'बेफिक्रे' (2016) और 'पद्मावत' (2018) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के बीच पहचान बनाई. रणवीर सिंह इस साल फिल्म 'सिंबा' में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा अगले साल उनकी फिल्म 'गली बॉय' रिलीज होगी. <strong>फिट रहने के लिए खूब मेहनत करते हैं रणवीर सिंह</strong> <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/06115614/RV.jpg"><img class="aligncenter size-full wp-image-906097" src="https://ift.tt/2lWG9mT" alt="" width="961" height="650" /></a> रणवीर बचपन में मोटे थे और सोलह साल की उम्र से उन्होंने वजन कम करने के लिए वजन उठाना शुरू कर दिया. फिट रहने के लिए सही खाना, सही मात्रा में नींद और जबरदस्त मेहनत रणवीर के फिटनेस मंत्र हैं. रणवीर खुद को फिट रखने के लिए रोजाना ढाई घंटे तक कड़ी डाइट मेहनत करते हैं और उनके आहार में उबले अंडे, नमक और काली मिर्च जरूर शामिल होते हैं, जिनकी मात्रा में बदलाव लाया जाता है. इसके अलावा, आमतौर पर वह फल और मेवे अपनी डाइट में शामिल करते हैं. केले और तरबूज जैसे वजन बढ़ाने वाले फल उनकी डाइट में शामिल नहीं हैं. <strong>दीपिका पादुकोण से पहले कई और अभिनेत्रियों से जुड़ा नाम</strong> <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/06114644/maxresdefault.jpg"><img class="aligncenter size-full wp-image-906089" src="https://ift.tt/2zfPlMD" alt="" width="1280" height="800" /></a> ऐसी खबरें हैं कि रणवीर सिंह जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण से शादी रचाने वाले हैं. ये दोनों बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक हैं. ये दोनों 2013 में फिल्म ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ की शूटिंग के एक दूसरे के करीब आए. ये नजदीकियां जल्द ही प्यार में बदल गई. इस फिल्म में दोनों के बहुत रोमांटिक सीन भी देखने को मिले. फिल्म ही नहीं इनकी रीयल लाइफ जोड़ी भी हिट रही. रणवीर और दीपिका इसके बाद फिल्म  ‘बाजरीव मस्तानी’ और पद्मावत में नज़र आए. दीपिका से पहले भी रणवीर का नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है. फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के दौरान रणवीर का नाम अनुष्का शर्मा से जुड़ा. इसके अलावा हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल के साथ भी उनका नाम जोड़ा जा चुका है. आहना के साथ उनका नाम उनके फिल्मों में आने से पहले जुड़ा था.  

from home https://ift.tt/2lVNSBx

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home