Monday 2 July 2018

BOX OFFICE: 'संजू' ने तोड़े बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड; बाहुबली को भी छोड़ा पीछे, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>संजय दत्त की बायोपिक '<a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/sanju-movie-review-and-audience-reaction-sanjay-dutts-biopic-film-review-and-ratings-in-hindi-a-ranbir-kapoor-film-900346">संजू</a>' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ने जितनी कमाई है उससे 'बाहुबली 2' के साथ बॉलीवुड के तीनों खान की फिल्में बहुत पीछे छूट गई हैं. रणबीर कपूर सहित मल्टीस्टारर इस फिल्म को रिव्यू और रेटिंग अच्छी मिली है, साथ ही इसे दर्शकों ने भी शानदार बताया है. इसका नतीजा रविवार की कमाई में देखने को मिला है. मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए लिखा है कि रविवार को दर्शकों ने फिल्म को जादू की झप्पी दे दी है. माउथ पब्लिसिटी का फायदा फिल्म को तीसरे दिन मिला है और इसने रविवार को 46.71 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही ये फिल्म तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में भी  शामिल हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Day-wise Collection</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़, <a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/box-office-collection-of-ranbir-kapoors-sanju-day-2-box-office-of-film-sanju-901832">दूसरे दिन</a> 38.60 करोड़ और तीसरे दिन 46.71 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म तीन दिनों में कुल 120.06 करोड़ कमा चुकी है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/Sanju?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Sanju</a> sets the BO on ????????????... Gets <a href="https://twitter.com/hashtag/JaaduKiJhappi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JaaduKiJhappi</a> from the audience... Collects ₹ 46.71 cr on Sun, MIND-BOGGLING... Has an EXCEPTIONAL ₹ ???? cr+ opng weekend... Emerges HIGHEST OPENING WEEKEND of 2018... Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr. Total: ₹ 120.06 cr. India biz.</p> — taran adarsh (@taran_adarsh) <a href="https://twitter.com/taran_adarsh/status/1013657979848048640?ref_src=twsrc%5Etfw">July 2, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉलीवुड में HIGHEST SINGLE DAY कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम किया</strong></p> 46.71 करोड़ की कमाई के साथ इस फिल्म बॉलीवुड में किसी एक दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बॉलीवुड की बात करें तो इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख खानकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के नाम था जिसने पहले दिन 44.97 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा डब फिल्मों में ये रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' के नाम था. 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को 46.50 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब 'संजू' ने इन दोनों फिल्मों की कमाई को अपने नाम कर लिया है. <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/Sanju?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Sanju</a> creates H-I-S-T-O-R-Y... Records HIGHEST SINGLE DAY for a HINDI film... DEMOLISHES the record held by <a href="https://twitter.com/hashtag/Baahubali2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Baahubali2</a> [Hindi]... <a href="https://twitter.com/hashtag/Baahubali2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Baahubali2</a> had collected ₹ 46.50 cr on Day 3 [Sun]… <a href="https://twitter.com/hashtag/Sanju?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Sanju</a> has surpassed it, collects ₹ 46.71 cr on Day 3 [Sun]. India biz. Boxoffice on ????????????</p> — taran adarsh (@taran_adarsh) <a href="https://twitter.com/taran_adarsh/status/1013663995230748672?ref_src=twsrc%5Etfw">July 2, 2018</a></blockquote> <strong>ये रिकॉर्ड भी बनाए</strong> <ul> <li>'संजू' इस साल ओपेनिंग वीकेंड में कमाई करने वाली सबड़े बड़ी फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 'पद्मावत' के नाम था जिसने पांच दिनों के ओपेनिंग वीकेंड में 120.06 करोड़ की कमाई की थी. 'रेस 3' ने तीन दिनों के ओपेनिंग वीकेंड में 106.47 करोड़ और 'बागी 3' ने 73.10 करोड़ कमाए थे.</li> <li>इसके साथ ही ये तीन दिनों में इतनी कमाई करने वाली ये रणबीर कपूर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.</li> <li>ये फिल्म हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. पहले दिन की कमाई के मामले में भी ये <a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/sanju-movie-box-office-collection-day-1-early-estimates-901067">इस साल की सबसे बड़ी फिल्म</a> है. 34 करोड़ की कमाई के साथ इसने पहले दिन ही सलमान की फिल्म 'रेस 3' को पछाड़ा जिसने 28.50 करोड़ कमाए थे.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">ये फिल्म 5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस फिल्म को <a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/sanju-movie-review-and-audience-reaction-sanjay-dutts-biopic-film-review-and-ratings-in-hindi-a-ranbir-kapoor-film-900346">चार स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़</a> ने लिखा है, ''ट्रेलर में संजय दत्त ने कहा था कि वो बेवड़े हैं, ठरकी हैं, ड्रग एडिक्ट हैं, पर टेररिस्ट नहीं हैं. इसी बात को फिल्म में पूरी शिद्दत के साथ साबित करने की कोशिश की गई है. हालांकि, अगर इसे नज़रअंदाज करें तो कहानी हो या फिर एक्टिंग 'संजू' हर मामले में इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसे रणबीर कपूर के लिए देखा जा सकता है. संजय दत्त के फैन हैं तो जरुर देखेंगे. राजुकमार हिरानी ने ये साबित कर दिया है कि कहानी कैसी भी हो अगर उसे कहने का सलीका पता है तो आप दर्शकों का दिल जीत सकते हैं. ये फिल्म ड्रग्स, अल्कोहल या फिर अफेयर के बारे में नहीं बल्कि बाप-बेटे की कहानी है जिसे आप इस वीकेंड फैमिली के साथ देख सकते है.''</p> https://youtu.be/6_4B4OUTzqs

from home https://ift.tt/2NdMUgi

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home