Monday 2 July 2018

कन्नौज: किसी को भी मिट्टी में मिला देने की बात कहने वाला चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, वायरल हुआ था वीडियो

<p style="text-align: justify;"><strong>कन्नौज</strong>: कन्नौज पुलिस के दबंग चौकी इंचार्ज का धमकाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. लगातार चर्चाओं में रहने वाली कन्नौज पुलिस के एक दबंग चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों को धमकाते हुए खुद को एसपी और सुप्रीम कोर्ट से ऊपर बता डाला था. चौकी इंचार्ज राजेश कुमार का कहना था, “ इस धरती पर सबसे ताक़तवर दारोग़ा होता है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री सिर्फ़ आदेश दे सकता है. दारोग़ा तो किसी को भी मिट्टी में मिला सकता है “</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/viral-vedio-of-kannauj-police-threating-people-901905">कन्नौज पुलिस की दबंगई देखिए, चौकी इंचार्ज ने कहा- किसी को भी मिट्टी में मिला सकता है दारोगा</a></p> <p style="text-align: justify;">अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी जांच के लिए सीओ को नामित कर दिया गया है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया की ममता अवस्थी ने प्राथना पत्र दिया था कि उनके मकान पर रमाकांत ने कब्ज़ा कर लिया है उसकी जांच के लिए दरोगा पहुंचे थे.</p> <p style="text-align: justify;">दारोगा ने कहा था कि हम चाहे तो पूरी पीढ़ी खराब कर दें और कई की कर चुके हैं, अच्छे अच्छे रईसों को सबक सिखा दिया. 302 के मुजरिम को बाहर से जमानत देने की ताकत रखते हैं सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकते हैं. सीएम पीएम राष्ट्रपति आदेश दे सकते हैं, कार्यवाही नहीं कर सकते, जिसको चाहे पल भर में मिट्टी में मिलाने की ताकत रखते है, दरोगा को मजिस्ट्रेट से अधिक पावर है. मजिस्ट्रेट सिर्फ 151 की धारा में जमानत दे सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/bhadohi-police-custody-death-case-murder-charges-lodged-on-police-officer-902236">भदोही: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, थानेदार पर हत्या का केस दर्ज</a></p> <p style="text-align: justify;">मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव का है. दबंग चौकी इंचार्ज राजेश कुमार अपने सिपाही के मकान मालिक और किराएदार के बीच के विवाद को लेकर घटना स्थल पर गए थे. जिसके बाद मानीमऊ चौकी में तैनात दरोगा राजेश कुमार पीड़ितों को ही धमकाने लगे जिसका वीडियो पीड़ितों ने बना लिया. पीड़ितों की मानें उन्होंने मकान का बैनामा कराया था लेकिन जिसने मकान बेचा वह उनको कब्ज़ा नहीं दे रहा था, जब उन्होंने घर खाली करवाकर उसमें ताला डाल दिया तो दरोगा ने घर का ताला तोड़वाकर फिर उसको कब्ज़ा दिलवा दिया और उल्टा दरोगा उसके परिवार को धमकाने लगे.</p>

from home https://ift.tt/2KEMCxx

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home