Tuesday 31 July 2018

बुलेट ट्रेनों में महिलाओं और पुरूषों के लिए होंगे अलग-अलग शौचालय

<strong>नई दिल्ली. </strong>सरकार ने प्रस्तावित बुलेट ट्रेन में पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने की योजना बनायी है. राष्ट्रीय द्रुत गति रेल निगम (एनएचएसआरसी) ने ट्रेन की डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है.यदि इसे लागू किया जाता है तो भारतीय रेल में ऐसा पहली बार होगा. वर्तमान में हर कोच में चार शौचालय होते हैं और कोई भी व्यक्ति उसका इस्तेमाल कर सकता है.अब पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग - अलग टॉयलेट होंगे.इसके अलावा टॉयलेट को व्हीलचेयर के लिहाज से भी सुविधाजनक बनाया जाएगा. ट्रेन में कपड़े बदलने और बच्चों को दूध पिलाने के लिए अलग से कमरे होंगे.इसके अलावा बच्चों की तमाम सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा. <h4 class="heading_limit hidden-sm-down" style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/residents-in-palghar-district-of-maharashtra-raised-demand-before-accepting-bullet-train-project-890512">बुलेट ट्रेन के लिए हामी भरने से पहले ग्रामीणों ने रखी मांग, कहा- मेडिकल सुविधाएं और तालाब मुहैया कराया जाए</a></h4> गौरतलब है कि सरकार का पूरा ध्यान रेलवे की बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने पर है. रेल मंत्री पियूष गोयल और पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभू दोनों ही ने इस को अपनी प्राथमिकता पर रखा है. कई बार शिकायतें मिलती हैं की रेलवे के टॉयलेट हद से ज्यादा गंदे हैं. उन्हें इस्तेमाल करने में होने वाली असुविधाओं से हम सभी वाकिफ हैं.रेलवे की इस पहल से यात्रा में और आरामदायक हो जाएगी.

from home https://ift.tt/2vkwLOg

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home