Friday 27 July 2018

​भूख से मौत: संसद में गूंजा मामला, केंद्र ने दिए जांच के आदेश, सिसोदिया बोले- यह हमारे तंत्र की बड़ी नाकामी

नई दिल्ली. दिल्ली में तीन बच्चियों की भूख से मौत के मामले में केंद्र सरकार ने गुरुवार को जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। दिल्ली महिला आयोग ने जिला प्रशासन और पुलिस से घटना की रिपोर्ट मांगी है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के एसडीएम ऑफिस का दौरा किया। वहां बच्चियों की मां से मिले। उन्होंने इस घटना को सरकारी तंत्र की सबसे बड़ी नाकामी करार दिया है।   उपमुख्यमंत्री ने जवाबदेही तय करने मांगी रिपोर्ट: एकीकृत बाल विकास सेवा निदेशालय से मामले की जवाबदेही तय करने आैर इसकी रिपोर्ट देने को कहा है। भुखमरी का यह मुद्दा लोकसभा में भी उठा। भाजपा सदस्यों ने भुखमरी के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा ने इस घटना के लिए दिल्ली और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सूत्रों ने आम...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OlCz2L

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home