Tuesday 24 July 2018

प्रदेश का दौरा हो या दफ्तर का काम, 24 में से 18 घंटे जुटे रहते हैं सीएम योगी

<strong>लखनऊ:</strong> यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नया रिकॉर्ड बनाया है. मात्र सोलह महीने के कार्यकाल में उन्होंने ना सिर्फ़ यूपी के सभी जिलों का दौरा किया बल्कि नॉएडा ना जाने का मिथक भी तोड़ा. योगी ने सभी 75 जिलों का दौरा किया और चार बार अलग परियोजना के लिए नॉएडा पहुँचे. ये रिकार्ड अनूठा इस लिए भी है कि योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं. कई राज्यों के चुनाव के दौरान उन्हें चुनाव प्रचार के लिए वहाँ भी जाना पड़ा. कर्नाटक चुनाव के दौरान यूपी में आँधी तूफ़ान से जानमाल के नुक़सान पर विपक्ष ने योगी की आलोचना भी की थी, सपा ने तो यहाँ तक कहा था कि योगी का काम ही घूमते रहना है. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/yogi-adityanath-govt-plans-to-make-kawad-yatra-hightech-918718"><strong>योगी सरकार का फैसला- हाईटेक होगी कांवड़ यात्रा, भक्तों पर हेलीकाप्टर से होगी फूलों की बारिश</strong></a> <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/cm-yogi-adityanath-sets-new-record-to-complete-the-visit-of-all-75-districts-of-up-in-16-months-920738"><strong>16 महीने में यूपी के सभी 75 जिलों का दौरा कर सीएम योगी ने बनाया रिकॉर्ड</strong></a> सुबह चार बजे उठने वाले योगी के सरकारी कामकाज की शुरुआत सात बजे तक हो जाती है. जिलों का दौरा सुबह नौ बजे तक शुरू हो जाता है. लखनऊ रहने पर दस बजे तक दफ़्तर में बैठ जाते हैं और कई बार देर रात तक काम करते हैं. बताया जाता है कि योगी दिन में 18 घंटे तक काम करते हैं. योगी आदित्यनाथ एक दिन में दो-दो जिलों में कार्यक्रम और समीक्षा बैठक निपटा देते हैं. इस कार्यकाल के दौरान योगी ने विदेश यात्रा भी कीं, कई जिलों का दौरा तो उन्होंने कई बार किया. इस दौरान उन्होंने कई जिलों और गाँवो में रात्रि प्रवास और सहभोज भी किया. योगी ने पिछले साल 19 मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी. तभी से वे लगातार प्रदेश के जिलों में घूम रहे हैं और प्रदेश के हाल को समझ रहे हैं. वे ना केवल मीटिंग करते हैं बल्कि अस्पताल और स्कूलों में भी जाते हैं. वे योजनाओं के लाभार्थियों से भी मिलते हैं. <p class="hidden-sm-down"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/yogi-govts-big-gift-to-state-employees-15-lakh-people-will-be-benefitted-915336">राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार बड़ा तोहफा, 15 लाख लोगों को होगा फायदा</a></strong></p> <p class="heading_limit hidden-sm-down"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/cm-yogi-adityanath-has-decided-to-give-the-option-of-shikshit-mitra-at-their-place-of-origin-917374">शिक्षामित्रों को सीएम योगी का तोहफा, घर से दूर तैनाती से मिलेगी मुक्ति</a></strong></p> <iframe src="https://www.youtube.com/embed/_25bOLkiLE4" width="98%" height="450" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe>

from home https://ift.tt/2uNq33C

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home