Tuesday 24 July 2018

दैनिक भास्कर देश का नंबर-1 अखबार है, सरकार ने संसद में ब्योरा मांगे जाने पर बताया

केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में एक सवाल के जवाब में दैनिक भास्कर को देश का सबसे बड़ा अखबार बताया। राज्यसभा में सांसद हरिवंश ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-20 अखबारों और उनकी प्रसार संख्या का ब्योरा मांगा था। जवाब में सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि 47 लाख 32 हजार 202 प्रतिदिन के सर्कुलेशन के साथ दैनिक भास्कर नंबर-1 अखबार है। दैनिक जागरण दूसरे नंबर पर (43 लाख 98 हजार 475) और टाइम्स ऑफ इंडिया (42 लाख 68 हजार 703) तीसरे नंबर पर है। अखबारों के सर्कुलेशन की यह संख्या आरएनआई के 31 मार्च 2017 तक के आंकड़े के मुताबिक है। सांसद ने इन अखबारों में विज्ञापनों का ब्यौरा भी पूछा था, लेकिन मंत्री ने कहा कि सरकार अखबारों में छपने वाले विज्ञापनों का ब्योरा नहीं रखती। टॉप-20 अखबारों में 10 अखबार हिंदी के हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LI8YOW

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home