Friday 6 July 2018

आज 12 बजे से Flipkart और Mi.com पर है बड़ी सेल, रेडमी नोट 5 प्रो और मी टीवी के साथ इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर ऑफर

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> रेडमी नोट 5 प्रो सेल की शुरूआत बस कुछ ही देर में होने वाली है जिससे यूजर के पास एक मौका होगा ताकि वो पॉपुलर स्मार्टफोन को अपना बना सकें. रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1से ज्यादा है. लेकिन ये फोन इसलिए मशहूर है क्योंकि कम कीमत पर कंपनी 6 जीबी रैम दे रहा है. यूजर्स सेल का फायदा उठाने के लिए फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर आज दोपहर 12 बजे से लॉगइन कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मी टीवी की भी सेल आज से</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीटी टीवी 4 और मी टीवी 4ए की भी सेल आज से शुरू होने वाली है. मी टीवी के तीनों मॉडल में 32 इंच का एचडी पैनल, 43 इंच का फुल एचडी स्क्रीन, और 55 इंच का 4के डिस्प्ले दिया गया है. ऑफर आज से दोनों प्लेटफॉर्म यानी की फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर उपलब्ध होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन की कीमत 16,999 रुपये है जो आपको 6 जीबी के रैम वेरिएंट में मिलेगा वहीं 4 जीबी रैम की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं मी टीवी की कीमत तीन वेरिएंट में बांटे गए हैं जिसमें 44,999 रुपये, 13,999 रुपये और 22,999 रुपये है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फोन के स्पेसिफिकेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा जो 1080x2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आएगा. फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का होगा तो वहीं फोन के टॉप में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 625 प्रोसेसर के साथ पोन में एंड्रॉयड नूगॉट आउट ऑफ द बॉक्स है.</p> <p style="text-align: justify;">फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा जिसमें 4जीबी+64 जीबी और 6जीबी+64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. रेडमी नोट 5 प्रो में डुअल रियर कैमरा है जो 12 और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है तो वहीं एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन 4जी, VoLTE, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस से लैस है तो वहीं फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है.</p>

from home https://ift.tt/2lUVnIV

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home