Wednesday 13 June 2018

VIDEO- सिवनी के जंगल में मिली राख ने खोला कत्ल का राज़

मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले के बहरई फॉरेस्ट इलाके में गांगपुर का रहने वाला रूपचंद सोनवाने अचानक गायब हो गया था. उसके परिवार वालो को शक है कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है. रूपचंद की लाश को इस जंगल में जलाया गया. कहानी के मुताबिक यह जंगल इतना घना है कि यहां गांववाले कम ही आते हैं. दरअसल रूपचंद जंगल में लकड़ी बीनने गया था. तभी बहरई वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर संतोष ने उसे पकड़ लिया और रेंज कार्यालय लेकर आ गया. आरोप है कि वहां पर चौकीदारों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की. पिटाई के दौरान रूपचंद सोनवाने की मौत हो गई. घरवालों को जब इस बात की भनक लगी कि रूपचंद को गिरप्तार किया गया है तो वो फारेस्ट ऑफिस गए लेकिन उन्हें बताया गया कि रूपचंद को छोड़ दिया गया है. असल में तो रूपचंद का कत्ल कर दिया गया था. रूपचंद की हत्या करने का आरोप डिप्टी रेंजर समेत तीन चौकीदारों पर लगा है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2kXJnpI

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home