
मध्य प्रदेश के इंदौर में कत्ल के एक ऐसे आरोपी को पकड़ा गया है जो शराब और शबाब का शौकीन है. जिस औरत को यह पसंद कर लेता था तो किसी भी कीमत पर उसे हासिल करने की कोशिश करता था. इस खेल में उसका साथ देता था उसका दोस्त. कहानी इस तरह है कि इंदौर के कनाडिया थाना इलाके के भूरी टेकरी में आरोपी जीतू उर्फ नाइट्रा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक युवक राजा को मौत के घाट उतार दिया. उसके जिस्म पर इन दोनों ने चाकू से कई वार किए. कत्ल की वजह थी कि जीतू ने राजा के परिवार की किसी लड़की को बुरी नीयत से देखा. इस बात पर राजा का खून खौल गया तो उसने जीतू को रोका. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. पहले से ही जीतू की राजा के साथ रंजिश चली आ रही थी फिर इस छेड़छाड़ के विवाद ने घी में आग का काम कर डाला और फिर... पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2Hx5I67
Labels: crime, Latest News क्राइम News18 हिंदी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home