
उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड में युवतियों का आर्थिक और शारीरिक शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला महोबा में सामने आया है जहां शादी का झांसा देकर एक चर्च के संचालक ने एक युवती का धर्म परिवर्तन करवाया और उसे एक लाख रुपये में बेच दिया. कहानी इस तरह है कि दलित युवती के घर उसके पिता के मृत्यु के बाद एक चर्च संचालक का आना जाना बढ़ गया था. चर्च संचालक ने सबसे पहले परिवार पर दबाब बनाकर सभी का धर्म परिवर्तन करवाया. फिर गरीबी और लाचारी का फायदा उठाकर घर की बेटी की शादी एक लाख रुपए के एवज़ पंजाब के रहने वाले फूलचंद नाम के युवक से करवा दी. युवती के मुताबिक शादी के बाद फूलचंद ने उसके साथ छह महीने तक जबरन शारीरिक सबंध बनाये. फूलचंद ने कहा कि उसकी उससे शादी नहीं हुई है, बल्कि उसे वो महोबा चर्च में रहने वाले चर्च संचालक से एक लाख रुपये में खरीदकर लाया है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2M7yePB
Labels: crime, Latest News क्राइम News18 हिंदी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home