Sunday, 27 May 2018

वायरल सच: क्या कैलाश पर्वत की चोटी स्वर्ण शिखर में बदल गयी है?

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया पर 2 मिनट 51 सेकेंड के वीडियो के जरिए दावा किया जा महादेव के कैलाश पर्वत ने अपना रंग बदल लिया है. हिंदू धर्म की माने तो यहां खुद देवों के देव महादेव शिव निवास करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में?</strong> वीडियो की शुरुआत में दो आदमी लाल रंग की जैकेट पहने खड़े दिख रहे हैं. पीछो से किसी महिला की आवाज आती है. जिस तरह से महिला चिल्ला रही है उससे लगता है कि उसने कोई अदभुत नजारा देखा है. सामने दूर एक पहाड़ का ऊपरी हिस्सा सुनहरे रंग का दिखाई दे रहा है. जो लोग इस नजारे को अपनी आंखों से देख रहे थे वो वाह-वाह करते नहीं थक रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है वायरल वीडियो का सच?</strong> एबीपी न्यूज़ ने वायरल वीडियो का सच जानने के लिए कई कई बार कैलाश पर्वत की फोटो को कैमरे में कैद कर चुके जाना माने फोटोग्राफर अनूप साहा से बात की. अनूप साहा ने बताया, ''पहाड़ों में सुर्योदय और सुर्यास्त के समय आप किसी भी पहाड़ को देख लीजिए, जहां सूरज की किरणें पड़ेंगी वो हिस्सा सुनहरे रंग का होगा. कैलाश पर्वत पर भी शाम के समय जहां सूरज की किरणें पड़ रही है वो सुनहरी है और बाकि हिस्सा पहले जैसा है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायरल वीडियो पर पर्यावरण विशेषज्ञ ने क्या कहा?</strong> एबीपी न्यूज़ ने वैज्ञानिक कारण जानने के लिए पर्यावरण विशेषज्ञ ललित तिवारी से बात की. ललित तिवारी ने बताया, ''इसका जो वैज्ञानिक कारण है, जितने भी हमारे बर्फ से ढके सफेद पर्वत हैं. क्योंकि वातावरण में एरोसोल कण पाए जाते हैं. ये कण कम रोशनी में पीला या सुनहरे रंग के दिखते हैं, इसी वजह से हमारे पर्वत सुबह के समय में और शाम के समय में सुनहरा और पीला दिखाई देता है. जैसे-जैसे रोशनी बढ़ती जाती है पर्वत सफेद रंग के हो जाते हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एबीपी न्यूज़ की पड़ताल का नतीजा</strong> हमारी पड़ताल में कैलाश पर्वत की चोटी के स्वर्ण शिखर में बदलने का दावा झूठा साबित हुआ है, ये सूरज की किरणों का कमाल है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2KPSjbm" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>

from viral-sach

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home