Saturday, 19 May 2018

कर्नाटक LIVE: विधानसभा में शपथ दिला रहे हैं प्रोटेम स्पीकर बोपैया, कांग्रेस-JDS के 4 विधायक सदन से गायब

<strong>नई दिल्ली</strong><strong>: </strong>पिछले एक हफ्ते से कर्नाटक की राजनीतिक अस्थिरता के लिए आज निर्णय का दिन है. कुछ घंटे में यानी येदुरप्पा सरकार के बहुमत टेस्ट का फैसला हो जाएगा. या तो येदुरप्पा को सरकार चलाने का बहुमत मिल जाएगा या नए सिर से राजनीतिक उठापटक की शुरूआत होगी. बहुमत कैसे साबित करेंगे येदुरप्पा, बीजेपी को कहां से बहुमत मिलेगा? ऐसे तमाम सवालों कुछ देर बाद जवाब मिल जाएगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि बोपैय्या ही प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ. <h3 style="text-align: center;"><strong>LIVE UPDATES:</strong></h3> <strong>12.20 PM:</strong> कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी कई मांगे मानी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि 116 विधायक हमारे पास हैं. <strong>12.06 PM: </strong>कुमारस्वामी दो सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे, ऐसे में अब विधानसभा की संख्या 222 से 221 हो गई है. <strong>12.05 PM:</strong> अगर मामला टाई हो गया तो प्रोटेम स्पीकर अपना वोट देंगे. ये साफ नहीं है कि जिन तीन विधायकों के समर्थन का दावा बीजेपी ने किया है, वह विधानसभा में हैं या नहीं. <strong>12.00 PM: </strong>विधानसभा में विधायकों की संख्या अभी 218 है. कांग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ा विधानसभा पहुंच गए हैं. अब विधानसभा में कांग्रेस के आनंद सिंह औऱ जेडीएस के दो विधायक राजा वेंकटप्पा और वेंकट राव नहीं पहुंचे हैं. <strong>11.50 AM:  </strong>कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा विधानसभा में मौजूद नहीं हैं. <strong>11.30 AM: </strong>विधानसभा में इस वक्त विधायक शपथ ले रहे हैं. विधानसभा में अभी 218 विधायक मौजूद हैं. दो जेडीएस और दो कांग्रेस विधायक विधानसभा में नहीं आए हैं. <strong>11.25 AM: </strong>बीएस येदुरप्पा और श्रीरामलु ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. स्पीकर ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. <strong>11.20 AM: </strong>कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि हम पारदर्शी बहुमत टेस्ट चाहते थे और सुप्रीम कोर्ट ने इसे मान लिया है. <strong>11.17 AM: </strong>विधानसभा में शपथ समारोह करीब एक घंटे तक चलेगा. इसके बाद लंच की घोषणा की जाएगी. <strong>11.15 AM: </strong>विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बोपैया ही विधायकों को सदस्यता की शपथ दिला रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी शपथ ले ली है. <strong>11.10 AM: </strong>सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर बीजेपी का ही होगा. इनकी नियुक्ति पर कोई रोक नहीं है. <strong>11.10 AM: </strong>खबर आ रही है कि जेडीएस के दो विधायकों का पता नहीं है. कांग्रेस के आनंद सिंह भी गायब हैं. <strong>11.09 AM: </strong>कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने विधासभा के सदस्य के रूप में शपथ ले ली है.<code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Karnataka</a> pro tem speaker KG Bopaiah at Vidhan Soudha. <a href="https://twitter.com/hashtag/FloorTest?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FloorTest</a> to be held at 4 pm today. <a href="https://t.co/IKqVR750Ez">pic.twitter.com/IKqVR750Ez</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/997712808358924288?ref_src=twsrc%5Etfw">May 19, 2018</a></blockquote> <strong>11.07 AM: </strong>जज ने कांग्रेस वकील सिब्बल से कहा है कि क्या आप चाहते हैं कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति रद्द कर दी जाए. <strong>11.05 AM: </strong>सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि इस मुद्दे पर मत विभाजन हो और इसका सीधा प्रसारण हो. <strong>11.02 AM: </strong>बेंगलूरु में विधासभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. <strong>11.01 AM: </strong>सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बिना प्रोटेम स्पीकर का पक्ष सुने बिना उन्हें पद से नहीं हटा सकते. हमें येदुरप्पा को भी सुनना होगा. <strong>10.55 AM: </strong>सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को चुनौती दी गई तो उन्हें नोटिस देना होगा. इससे आज बहुमत परिक्षण नहीं हो पाएगा. <strong>10.52 AM: </strong>सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच बेंगलूरु में सीएम येदुरप्पा सहित तमाम बड़े नेता विधानसभा पहुंच चुके हैं. <strong>10.49 AM: </strong>जस्टिस बोबडे ने इस बारे में उदाहरण भी दिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सीनियर का मतलब उम्र से नहीं कार्यकाल से होता है. <strong>10.44 AM: </strong>सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये पहली बार नहीं है कि किसी सीनियर को प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाया गया. पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि प्रोटेम स्पीकर कोई सीनियर नहीं बना. <strong>10.43 AM: </strong>कांग्रेस वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि विधानसभा की तरह ही संसद में भी सीनियर सांसद को प्रोटेम स्पीकर बनाने का नियम है. इसलिए बोपैय्या की नियुक्ति असंवैधानिक है. <strong>10.41 AM: </strong>सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि सबसे सीनियर विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाने का नियम है. लेकिन राज्यपाल ने बीजेपी के बोपैय्या को प्रोटेम स्पीकर बना दिया. <strong>10.38 AM: </strong>प्रोटेम स्पीकर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हो गई है. तीनों जज कोर्टरूम में पहुंच चुके हैं. कांग्रेस की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी अपनी दलील रखेंगे. <strong>10.28 AM: </strong>बस से विधानसभा के लिए निकले कांग्रेस-जेडीएस विधायक. <strong>10.17 AM: </strong>अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर बाद सुनवाई. <strong>09.45 AM:</strong> कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी सु्प्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं. <strong>09.25 AM:</strong> विाधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए मार्थल्स की तैनाती की गई है. इनके पास कोई हथियार नहीं होता है, लेकिन जब विधानसभा में हंगामा होता है तो व्यवस्था बनाने के लिए स्पीकर इन्हें आदेश देते हैं. <strong>09.16 AM:</strong>  बेंगलूरु के होटल शंग्रीला में बीजेपी विधायकों की बैठक शुरू हो गई है. सीएम येदुरप्पा ने एक बार फिर बहुमत साबित करने का दावा किया है. <strong>09.03 AM:</strong>  थोड़ी देर बाद होटल शंग्रीला में  बीजेपी विधायकों की बैठक शुरु होगी. <strong>09.03 AM:</strong>  बीजेपी विधायकों को बेंगलूरु के होटल शंग्रीला में रुकाया गया. उन्हें वहीं चाय नाश्ता कराया गया. अब इन्हें सीधे विधानसभा ले जाया जाएगा ताकि कोई तोड़फोड़ न हो सके. <strong>09.00 AM:</strong> कांग्रेस और जेडीएस के विधायक फिर से बेंगलुरू पहुंच चुके हैं. ये विधायक हैदराबाद के होटल ताज में थे, इन्हें तोड़फोड़ के डर से बस में बिठाकर हैदराबाद लाया गया था. इन्हें  होटल हिल्टन में ठहराया गया है. कांग्रेस और जेडीएस का दावा है कि उनके विधायक उनके साथ हैं. वहीं बीजेपी विधायक बेंगलुरू के होटल शांग्रीला में ठहरे हुए हैं, यहीं से वो विधानसभा जाएंगे. <strong><a href="https://ift.tt/2Izq93Y" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कर्नाटक: आज शाम 4 बजे येदुरप्पा सरकार का बहुमत परीक्षण, BJP के पास हैं ये 5 विकल्प</a></strong> <strong>प्रोटेम स्पीकर बनने से बीजेपी के पास अब 103 विधायक</strong> बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनने से बीजेपी के पास अब 103 विधायक हैं. ऐसे में अब हाउस 221 का हो गया है. बहुमत के लिए बीजेपी का 111 चाहिए. बोपैय्या की नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई होगी. <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में डाली अर्जी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है. कांग्रेस का कहना है कि परंपरा के मुताबिक सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए, कांग्रेस के विधायक आर वी देशपांडे सबसे सीनियर हैं. अगर सुप्रीम कोर्ट कै फैसला बीजेपी के अनुकूल रहा तो प्रोटेम स्पीकर बोपैय्या ही नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं के जी बोपैय्या</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के वरिष्ठ नेता के जी बोपैया कर्नाटक विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं. 63 साल के बोपैया साल 2008 में भी प्रोटेम यानी अस्थाई स्पीकर रह चुके हैं. बोपैया साल 2009 से 2013 तक कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रहे हैं. कर्नाटक की विराजपेट विधानसभा से जीतकर आए बोपैया को येदुरप्पा का बेहद करीबी माना जाता है.</p>

from india-news https://ift.tt/2Lf9Ri7

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home